राकेश जैन आमोल की बिटिया, जेईई मेन्स ऑल इंडिया रैंक | Shivpuri News

Bhopal Samachar
भोपाल। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा देशभर के आईआईटी और एनआईटी में बी-आर्क कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित जेईई मेन्स परीक्षा के पेपर-2 के परीक्षा परिणाम मंगलवार देर रात घोषित हुए। इस परीक्षा में देशभर से 1 लाख 69 हजार 725 छात्रों ने हिस्सा लिया। 7 अप्रैल को दो शिफ्ट में आयोजित हुई इस परीक्षा में भोपाल रीजन से करीब 800 छात्र शामिल हुए। इस परीक्षा में शिवपुरी की शेर्ली जैन पुत्री ममता-राकेश जैन आमोल ने ऑल इंडिया 4028 रैंक हासिल की। खास बात यह है कि छात्रा शेर्ली का मुख्य लक्ष्य तो इंजीनियरिंग ही है। यह परीक्षा उन्होंने सिर्फ खुद को परखने के लिए दी थी।
G-W2F7VGPV5M