शिवपुरी। खबर जिले के श्योपुर थाना क्षेत्र के कूंनों नदी से आ रही है। जहां आज दोपहर ग्वालियर से लौट रहे आबकारी अधिकारी की कार अनियंत्रित होकर कूनों नदी की पुलिया में पलट गई। इस हादसे में कार में सबार तीन लोगों को चोटें आई है। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय श्योपुर में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी में SDM रहे अशोक कम्ठान के भाई जो कि वर्तमान में आबकारी अधिकारी श्योपुर के पद पर पदस्थ रहे है। शिवपुरी निवासी शराब कारोबारी कालीचरण शिवहरे की कार क्रमांक एमपी 33 सी 4330 को योगेश कम्ठान किराए पर लेकर ग्वालियर गए हुए थे।
ग्वालियर से लौटते समय कूनों नदी के पुल को निकलकर अचानक कार के ड्रायवर मुलायम सिंह सिकरबार की नींद लग गई। जिससे कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में आबकारी अधिकारी योगेश कम्ठान के साथ ड्रायवर मुलायम और ड्रायवर का बेटा घायल हो गया। तीनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय श्योपुर में भर्ती कराया गया है।
