शिवपुरी। ज्योतिरादित्य सिंधिया के अथक प्रयासों से मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के लिए लेटर ऑफ़ परमिशन,एल ऒ पी आज दिनांक 20 मई सोमवार को जारी हो गई है शिवपुरी में 100 MBBS सीटो पर प्रवेश के लिए एम सी आई ने यह परमिशन दी है
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने प्रेस को दी गई जानकारी में बताया की अब mp ke 85 प्रतिशत छात्र छात्राएं मेडिकल कॉलेज में प्रवेश ले सकेंगे इसके साथ ही नीट मेरिट के आधार पर all india से 15 प्रतिशत छात्र छात्राएं प्रवेश ले सकेंगे श्री चतुर्वेदी ने बताया की 2 मई को MCI ने प्रदेश सरकार के सामने चार शर्ते रखकर अंडरटेकिंग मांगी थी जिसमे बिल्डिंग,स्टाफ,बजट प्रावधान आदि की शर्त मानते हुए प्रदेश सरकार ने 8 मई को अंडरटेकिंग दी थी ,लिखित प्रक्रिया के बाद अब 20 मई को mic ne lop जारी कर दी है 100 mbbs सीटो पर प्रवेश के लिए यह अनुमति दी है इसी शैक्षणिक सत्र 2019 2020 से छात्र छात्राएं प्रवेश ले सकेंगे।
विदित हो कि क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित सिंधिया ने शिवपुरी में मेडिकल कॉलेज तत्कालीन upa सरकार के केंद्रीय स्वाथ्य मंत्री गुलाम नवी आजाद से स्वीकृत कराकर आधारशिला रखी थी इन पांच वर्षो 2014 से 2019 तक श्री सिंधिया ने इस कॉलेज के लिए लड़ाई लड़ी और इसी का परिणाम है कि आज शिवपुरी में भव्य और विशाल मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हुआ और इसी वर्ष जोलाई से एडमिशन भी प्रारंभ हो रहे है।
लोकसभा चुनाव आचार सहिता से कुछ दिन पूर्व ही इसका लोकार्पण भी कर दिया है और भरोसा भी दिलाया था कि इसी साल lop मिल जायेगी और आज 100 सीटो पर प्रवेश की परमिशन भी जारी हो गई है। अब शिवपुरी में मेडिकल कॉलेज शुरू होने से शिवपुरी, श्योपुर, अशोकनगर, गुना जिले की जनता को भी लाभ होगा।
मेडिकल कॉलेज प्रारंभ होने के साथ साथ हॉस्टल, नर्सिग होस्टल और स्टाफ qwatar भी बनाये गए है इसके अलावा 300 बिस्तर के हॉस्पिटल का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है जिसमे आने बाले सालो में पलगो की संख्या भी बढ़ाई जायेगी।
शिवपुरी जिले में मेडिकल कॉलेज को परमिशन मिलने पर जिला कांग्रेस के अधयक्ष बैजनाथ सिंह यादव ,पूर्व विधायक गणेश गौतम हरिवल्लभ शुक्ला महेंद्र यादव कार्यकारी अधयक्ष राकेश गुप्ता शहर अधयक्ष सिद्द्दार्थ लड्ढा शैलेन्द्र ढेडिया, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित शिवहरे आकाश शर्मा अध्यक्ष पुनीत शर्मा ,सेवादल अधयक्ष अनिल शर्मा ,नगरपालिका अधयक्ष मुन्नालाल कुशवाह ,उपाघ्यक्ष अनिल शर्मा अन्नी ,महिला कांग्रेस अधयक्ष उषा भार्गव ,मुकेश जैन पत्रकार ,संजय सांखला,राकेश जैन आमोल ,विजय शर्मा प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी ,विवेक अग्रवाल पार्षद इस्माइल खान पार्षद ,महेश श्रीवास्तव, नरेंद्र जय भोला ,कपिल भार्गव आईटी, रामकुमार दांगी it sell रामकुमार यादव ,प्रह्लाद यादव,अब्दुल खलील ,एप्पल भाई ,सफदरबेग मिर्जा,कोलारस नगर पालिका अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे ,रामवीर सिंग यादव सहित सैकड़ो कांग्रेस नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।
