शिवपुरी। बीते रोज राजस्थान की रहने वाली चार साल की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची का ऑपरेशन जरूरी हो गया है लेकिन उसकी मां इसके लिए तैयार नहीं है। डॉक्टरों ने बच्ची के अंदरूनी हिस्से में गहरी चोट बताई है। इस मामले में पुलिस ने खुद ही फरियादी बनकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। उसकी मां प्रकरण पंजीबद्ध कराने के लिए किसी भी सूरत में राजी नहीं हुई है। बच्ची की गंभीर हालत होने पर डॉक्टरों ने ऑपरेशन की बात कही है।
लेकिन मां अपनी बच्ची का ऑपरेशन कराने के लिए भी तैयार नहीं हुई। इसलिए पुलिस ने बच्ची के पिता को राजस्थान से ग्वालियर बुलवाया है। अपनी बेटी के प्रति मां के इस बर्ताव से पुलिस भी हैरान है। वहीं शुक्रवार देर रात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी बच्ची का रिश्तेदार ही है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है। मालूम हो कि बैराड़ में अपने मामा के यहां अपनी मां के साथ शादी में आई चार साल की बच्ची के साथ गलत हरकत की गई थी। इससे उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसकी मां उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आई थी।
मां ने मामला छुपाया, कहा एक्सीडेंट हुआ है
जानकारी के मुताबिक चार साल की बच्ची को शुक्रवार की सुबह 5 बजे उसकी मां जिला अस्पताल इलाज कराने आई थी। सीढ़ियों से गिरकर चोट लगने की बात डॉक्टर को बताई। लेकिन अंदरूनी हिस्से में चोट की वजह से मामला कुछ और ही नजर आया। इससे पुलिस हरकत में आई। बच्ची को डॉक्टर ने ग्वालियर रेफर कर दिया। शुक्रवार की शाम पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर भी बैराड़ पहुंचे और घटना वाले घर में लोगों से पूछताछ की। एसपी के निर्देश पर बैराड़ पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं शुक्रवार देर रात पुलिस ने आरोपी की पहचान कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बच्ची का रिश्तेदार है। सूत्रों की मानें तो आरोपी बच्ची का मामा ही निकला है।
सगा रिश्तेदार ही निकला आरोपी, पुलिस ने हिरासत में लिया
बैराड़ में चार साल की बच्ची के साथ गलत काम करने वाला आरोपी सगा रिश्तेदार ही निकला है। बैराड़ पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस घटना को लेकर आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी, पीड़िता का रिश्ते में मामा बताया जा रहा है।
बच्ची को इंजेक्शन लगाकर सुला रहे
बच्ची की हालत नाजुक है, मां के हठ के कारण ऑपरेशन नहीं हो पा रहा है। बैराड़ टीआई आलोक सिंह भदौरिया का कहना है कि डॉक्टर बच्ची को इंजेक्शन देकर सुला रहे हैं। महिला अपनी बेटी का इलाज कराने से भी मना कर रही है। लेकिन मामला आपराधिक प्रवृत्ति का होने की वजह से पुलिस निगरानी रखे हुए है। अपनी बच्ची की दुर्दशा पर भी मां को तरस नहीं आ रहा है। वह बच्ची का इलाज ग्वालियर न कराकर राजस्थान ले जाने की बात कह रही है। अपराधी कौन है, इसे लेकर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।
आरोपी बच्ची का रिश्तेदार है, उसे गिरफ्तार कर लिया है
बच्ची की हालत गंभीर है। इस घटना के बाद पुलिस ने खुद ही फरियादी बनकर मुकदमा दर्ज कराया है। बच्ची के ऑपरेशन के लिए मां तैयार नहीं हो रही है। इसलिए बच्ची के पिता को बुलवाया है। इस मामले में आरोपी बच्ची का रिश्तेदार ही निकला है, उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू की है। राजेश हिंगणकर, एसपी, शिवपुरी