फोटो को देखकर कोई नही कह सकता कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के खिन्नी नाका क्षेत्र के होटल शिवम पैलेस के सामने से आ रही है। जहां आज सुबह एक डंपर और बुलेरो में आमने सामने से भिडंत हो गई। इस हादसे में अनियंत्रित डंपर बुलेरो के उपर चढ गया। इस फोटों को देखने के बाद आप समझ जाएगें कि हादसा कितना भीषण होगा। परंतु गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई चोटें नहीं आई। दोनो ड्रायवर सुरक्षित निकलकर मौके से भाग गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह डंपर क्रमांक एमपी 33 एच 1685 ग्वालियर बायपास की और से आ रहा था। तभी सामने से आ रही बुलेरों क्रमांक एमपी 33 टी 1481 तेजी और लापरवाही पूर्ण तरीके से सामने आ रहे डंपर में भिंड गई। इस हादसे के बाद बुलेरो पलट गई और डंपर अनियंत्रित होकर बुलेरों के उपर ही चढ गया।

गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।