चौथे रूझान में भी ज्योतिरादित्य सिंधिया 3125 बोटों से पीछे

Bhopal Samachar
शिवपुरी। लगातार आ रहे रूझानों के बीच खबर फिर आ रही है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया चौथे रूझान में भी पीछे चल रहे है। तीसरे रूझान के बाद अब और पीछे जाते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को 26170 बोट मिले है। जबकि भाजपा के केपी यादव 29295 बोटों के साथ बढत बनाए हुए है। इसी के साथ बीएसपी प्रत्याशी जो कांग्रेस को अपना समर्थन दे चुके थे। लोकेन्द्र सिंह राजपूत को 1970 मत प्राप्त हुए है। केपी यादव लगातार बढत बनाते हुए 3125 बोट से पीछे है।