गेहूं खरीदी केंद्र में लगी आग, 300 बोरी गेहूं जलकर राख | KHANIYADHANA, SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
खनियांधाना। जिले के खनियाधाना के पिपरा गेहूं खरीदी केंद्र पर शुक्रवार की सुबह अचानक आग लग गई जिससे वहां रखी गेहूं की 300 बोरियां जलकर नष्ट हो गई। आग की लपटों को देखकर लोग वहां आग बुझाने पहुंचे, लेकिन आग की भीषणता के कारण वह आग बुझाने में असमर्थ रहे।

इसके बाद फायर बिग्रेड को आग लगने की सूचना दी, लेेकिन जब तक फायर बिग्रेड आती तब तक गेहूं की बोरियां जल चुकी थीं। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की सहायता से आग को बुझाया गया। लोगों का कहना है कि खरीदी केंद्र पर न तो पर्याप्त मात्रा में पानी था और न ही रेत व फायर इक्यूपमेंट थे। जिसका नतीजा यह हुआ कि केंद्र में आग भडक़ जाने के बाद उसे जल्द बुझाया नहीं जा सका।