शिवपुरी। लगातार आ रहे रूझानों के बीच खबर फिर आ रही है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया तीसरे रूझान में भी पीछे चल रहे है। तीसरे रूझान में ज्योतिरादित्य सिंधिया को 17000 बोट मिले है। जबकि भाजपा के केपी यादव 17204 बोटों के साथ बढत बनाए हुए है। इसी के साथ बीएसपी प्रत्याशी जो कांग्रेस को अपना समर्थन दे चुके थे। लोकेन्द्र सिंह राजपूत को 1345 मत प्राप्त हुए है।