ज्योतिरादित्य सिंधिया की नजर में आम आदमी चूहा औऱ उनके घर बिल जैसे: सुरेन्द्र शर्मा | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं शिवपुरी गुना लोकसभा के सह संयोजक सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि काँग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की नजऱ में आम आदमी चूहा है और उनके घर बिल जैसे हैं,सिंधिया के इस बयान से उनका आम आदमी विरोधी चेहरा उजागर हुआ है।

सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि कल शिवपुरी जिले में एक सभा के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि आचार संहिता लगने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता बिलों से निकल आये है सिंधिया की नजऱ में आम आदमी जो कि अपने छोटे मोटे घर मे निवास करता है वह निवास बिल जैसा है क्योंकि उनका स्वयं का निवास अनेक एकड़ में फैला है गरीब आदमी का मकान तो उनके लिये बिल जैसा लगेगा ही। 

सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि सिंधिया ने यह बयान देकर केवल भाजपा कार्यकर्ताओं का नहीं बल्कि हर आम नागरिक का अपमान किया है। सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि आमआदमी का मकान भले ही छोटा है पर उसका दिल बहुत बड़ा है उसके दरवाजे से न कोई प्यासा जाता और न भूखा आपके घर मे आज तक कितने लोगों ने आपके साथ बैठकर खाना खाया है यह शोध का विषय है।
बड़ा हुआ सो क्या हुआ,जैसे पेड़ खजूर।
पंथी को छाया नहीं, फल लागे अति दूर ।।