थ्रेसर में महिला के टुकडे टुकडे हो गए, थ्रेशर मालिक पर एफआईआर | Bairad News

Bhopal Samachar
बैराड। जिले के बैराड़ के वार्ड क्रमांक 1 में रहने वाली दुलारी पत्नि होतम पाल की थ्रेशर मशीन में उलझकर हुई मौत के मामले में पुलिस ने थ्रेशर महिला महेश ओझा निवासी बैराड़ के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। 

ज्ञात हो कि 25 अप्रैल को सुबह 11 बजे ग्राम टोरिया खालसा पर स्थित खेत में मृतिका दुलारी और उसका पति होतम पाल थ्रेशर मशीन से गेेहूं को काट रहे थे उसी समय थ्रेशर मशीन की सापट खराब हो गई और उसे बदलने के लिए होतम और मृतिका दुलारी को आरोपी ने लापरवाहीपूर्ण तरीक े से काम कराना शुरू कर दिया। 

इसी दौरान दुलारी सापट में उलझ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच की तो घटना में आरोपी महेश ओझा की लापरवाही स्पष्ट हुई जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 304 ए के तहत प्रकरण कायम कर लिया है।