खनियांधाना। खबर जिले के खनियाधाना के ग्राम पिपरा गांव से आ रही है। जहां गुरूवार की दोपहर लगभग सवा बारह बजे सड़क पर चलती एक बुलेरो कार में अचानक आग भड़क गई और देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपने आगोश में ले लिया। लेकिन घटना का सुखद पहलू यह रहा कि कार में सवार कार चालक और कार का मालिक आग बढऩे से पहले ही कार से कूंदकर सुरक्षित बाहर आ गए। घटना के बाद मौके पर फायर बिग्रेड बुलाई गई। जिसकी सहायता से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार गिरवर सिंह लोधी निवासी ग्राम पटा अपनी बुलेरो गाड़ी क्रमांक एमपी 22 बीबी 0911 से नयागांव जा रहे थे। कार को उनका ड्रायवर चला रहा था। दोपहर के समय जब कार पिपरा गांव के पास पहुंची तो गाड़ी से अचानक धुंआ उठने लगा और देखते ही देखते कार को आग की लपटों ने घेर लिया। अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद कार चालक ने अपनी सूझबूझ के साथ कार को ब्रेक लगाकर रोक दिया और स्वयं व कार मालिक दरवाजा खोलकर कार से कूंद गए। कुछ ही देर में आग की लपटें भीषण हो गईं।
यह देख ग्रामीण भी मदद के लिए वहां आ गए और आग बुझाने के काफी प्रयास किए, लेकिन आग की लपटों को नहीं बुझा सके और कुछ ही समय में आग ने कार को पूरी तरह जला दिया। सूचना पाकर खनियाधाना से फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और बमुश्किल आग को बुझाया गया। लेकिन उस समय तक कार पूर्ण रूप स जल चुकी थी।