विधायक भारत सिंह कुशवाह ने किया पोहरी,सतनवाड़ा, बैराड़ चुनाव कार्यालय का शुभारंभ | POHRI, SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
पोहरी। भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर लोकसभा प्रत्याशी विवेक शेजवलकर के पोहरी विधानसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन ग्वालियर ग्रामीण विधायक भारत सिंह कुशवाह के आतिथ्य में आज संपन्न हुआ कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर विधायक भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने देश में अभूतपूर्व विकास किया है।

उन्होंने देश के करीब ढाई करोड़ आवास गरीबों के लिए बनाए हैं ढाई करोड़ घरों में बिजली पहुंचाने का काम किया है देश के प्रत्येक गांव में बिजली पहुंची है हर गरीब महिला को गैस कनेक्शन मिला है करोड़ों शौचालय बनाए हैं जो विकास 65 वर्षों में नहीं हुआ वह पिछले 5 वर्षों में हुआ है ऐसा मोदी जी के नेतृत्व के कारण ही संभव हुआ है मोदी है तो मुमकिन है इसलिए आप पुनः केंद्र में मोदी जी की सरकार बनाने के लिए कमल के सामने का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी विवेक शेजवलकर को जिताये। 

लोकसभा क्लस्टर प्रभारी श्री नरेंद्र विरथरे ने कहा कि यह चुनाव भारत को परम  वैभव पर पहुंचाने का चुनाव है हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जल थल वायु और अंतरिक्ष में भी अपना कीर्तिमान स्थापित कर चुके है नरेंद्र मोदी जी पुनः प्रधानमंत्री बनते हैं तो भारत विश्व में महाशक्ति बनकर  उभरेगा

पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने संबोधित करते हुए कहा कि आज देश ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं पिछले 5 वर्षों में पोहरी विधानसभा को केंद्र सरकार के द्वारा करोड़ों रुपए की सौगात माननीय नरेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में मिली आज पोहरी सहित ग्वालियर लोकसभा की सभी सड़कें पूर्ण हो चुकी हैं और विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं।

इस विकास को गति देने के लिए हम सब मिलकर भाजपा प्रत्याशी विवेक शेजवलकर को विजय बनाएं इस अवसर पर विधानसभा संयोजक विवेक पालीवाल सह संयोजक देवेंद्र श्रीवास्तव ब्रजेन्द्र सिंह तोमर, दिलीप मुदगल, दिलीप त्रिवेदी, जगदीश रावत मुरारी लाल धाकड़ कमल राठौर, जगदीश राठौर, पृथ्वीराज सिंह हरनारायण कुशवाह रामबाबू मंगल गजेंद्र सिंह किरार, नरोत्तम रावत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।