पोहरी। अभी अभी खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम मारौरा अहीर से आ रही है। जहां आज शाम एक ट्रेक्टर और ऑटों में आमने सामने से भिडंत हो गई। यह भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेक्सी में सबार एक दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलो को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस हादसे में एक मासूम की हालात गंभीर बताई जा रही है। जिसे उपचार के लिए ग्वालियर रैफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार आज शाम ग्राम अतवेई से करमाज के लिए एक ट्रेक्टर में करीब 40 लोग सबार होकर भात देने जा रहे थे। तभी शिवपुरी की ओर से आ रही एक ऑटो में ट्रेक्टर सामने से जाकर भिड गया। जिससे ऑटों और टेक्टर में बैठै लोगों में चीख पुकार मच गई। इस हादसे में ट्रेक्टर और ऑटों में बैठे लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
जहां उपचार के दौरान महिला रामवती पत्नि जस्सो कुशवाह उम्र 40 साल की जिला चिकित्सालय मौत हो गईं। इस हादसे में प्रियंका पुत्री बच्चू कुशवाह उम्र 12 साल,श्याम पुत्र बच्चू कुशवाह,उपेन्द्र कुशवाह उम्र 35 सालर्,ग्यासी कुशवाह उम्र 60 साल,आरती कुशवाह उम्र 10 साल,त्रिवेणी कुशवाह दीपक कुशवाह घायल हो गए है। इस हादसे में एक मासूम दीपक कुशवाह की गंभीर हालात को देखते हुए उसे ग्वालियर रैफर कर दिया है।