करैरा। खबर जिले के करैरा पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के मामले में फरार आरोपी नर्स चंपा रघवुंशी और उसके पति रमेश रघुवंशी को कल गिरफ्तार कर लिया गया और उसे न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया। आरोपी दंपत्ति ने सिरसौद कस्बे की एक जमीन को तीन लोगों को बेच दिया था। इसके बाद पीडि़त पक्षों ने उनके खिलाफ करैरा में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार करैरा के न्यू कॉलोनी में रहने वाले भूपेंद्र पुत्र रामेश्वर दयाल भार्गव ने फरवरी 2018 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी मां विद्यादेवी पत्नि रामेश्वर दयाल का निधन हो चुका है उसने अपनी मां के नाम से आरोपी रमेशचंद्र पुत्र देवी सिंह रघुवंशी व उसकी पत्नि चंपाबाई से जमीन ग्राम सिरसोद में सर्वे नं 4642 मि 8 रकबा 1 हेक्टेयर का 7 जुलाई 2005 को विक्रय पत्र आरोपी चंपाबाई की सहमति से निष्पादित कराया था।
मौके पर कब्जा होने के बाद विक्रय पत्र के आधार पर नामांत्रण हो गया था। इसी भूमि को 1 मई 2015 में किशनलाल प्रजापति पुत्र रामचरण प्रजापति निवासी कोछा भांवर झांसी के नाम से आरोपियों ने विक्रय पत्र संपादित करा दिया जिसका सौदा 17 लाख रूपए में आरोपियों द्वारा किया गया। जिसमें से 1 लाख 25 हजार रूपए उन्होंने चैक से ले लिए।
22 जनवरी 2018 को उसी जमीन को आरोपीगणों ने तीसरी बार सर्वे नं में से 0.40 हेक्टेयर का विक्रय पत्र क्रेतागण मोहन खाती, घनश्याम खाती पुत्रगण सीताराम खाती निवासी खातियों का मोहल्ला आमेर जिला जयपुर राजस्थान को 1 1 लाख 93 हजार 600 रूपए में विक्रय कर दिया जब उन्हें इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। उसके बाद से ही आरोपी दंपत्ति फरार चल रहे थे।