गेंहू निकालने के समय थ्रेसर में उलझी महिला की साडी, मौके पर मौत | Bairad News

Bhopal Samachar

बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के एक ग्राम से आ रही हैं कि गुरूवार की दोपहर अपने पति और ननद के साथ थ्रेसर से गेंहू निकाल रही एक महिला की साडी ट्रेक्टर और थ्रेसर को जोडने वाली पुली में फंस गई। इस हादसे से महिला की मौके पर ही मौत होने की खबर आ रही हैं। 

जानकारी के अनुसार बैराड़ निवासी दुल्हारी पाल (27) अपने पति होतम पाल और ननद के साथ टौरियापुरा गांव में राजेन्द्र बेड़िया के खेत पर थ्रेसर से गेहूं निकाल रही थी, तभी अचानक हवा से दुल्हारी पाल की साड़ी का पल्लू थ्रेसर ट्रैक्टर के बीच लगी पुली में फंस गया था। उसकी गर्दन और सिर थ्रेसर में घुस गया। 

झटके से थ्रेसर में सिर घुसने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी तहसीलदार रामनिवास धाकड़ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से महिला के शव को थ्रेसर मशीन से निकाल कर बैराड़ अस्पताल पर पीएम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि होतम पाल ने टौरियापुरा के राजेन्द्र बेड़िया के खेत पर बटाई से गेहूं की फसल की थी।

Virus-free. www.avg.com