बदरबास। उपार्जन केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के दौरान किसानों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। पचावली स्थित सायलो केंद्र पर उप तुलने के बाद पावती रसीद के एवज में किसानों से 100-100 रुपए वसूले जा रहे हैं। किसानों द्वारा रुपए देने से इनकार किया तो पावती रसीद देने में आनाकानी की जा रही है। किसानों ने अवैध वसूली का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है।
पचावली स्थित सायलो केंद्र पर दो सोसायटियाें द्वारा पंजीकृत किसानों से गेहूं का उपार्जन किया जा रहा है। किसानों द्वारा उपज तुलवाने के बाद पावती रसीद के बदले सौ रुपए लिए जा रहे हैं।
पावती रसीद देने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा सौ रुपए लेते हुए का वीडियो किसानों ने बना लिया है। किसानों ने वीडियो वायरल कर दिया है। किसानों द्वारा अवैध वसूली बंद कराने की मांग की जा रही है। हालांकि मामले में किसी किसान द्वारा आगे आकर शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
कार्रवाई करने के लिए एसडीएम से बात करेंगे
उपार्जन केंद्र पर किसानों से पावती रसीद के बदले सौ रुपए लेना गलत है। यदि ऐसा हो रहा है तो कोलारस एसडीएम से बात करेंगे। वीडियो की जांच कराकर जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। नारायण शर्मा, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी शिवपुरी
