शिवपुरी: दबंगों ने घर में घुसकर पीटा, फिर पिता को उठा ले गए, बेटे ने लगाई SP से गुहार

Adhiraj Awasthi

शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को बीते रोज जिले के छर्च थाना सीमा में आने वाले गांव महदेवा में निवास करने वाले एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित युवक का कहना है कि गांव के दबंगों ने उसके साथ मारपीट कर पिता का अपहरण कर लिया है। उसके पिता का 3 दिन से कोई सुराग नहीं लगा है,पुलिस ने केवल गुमशुदगी दर्ज कर अपना पल्ला झाड लिया है।

SP ऑफिस शिवपुरी शिकायत करने पहुंचे राजेंद्र कुशवाह के अनुसार, विवाद की जड़ अनिल राठौड़ की जमीन है, जिस पर उनके पिता नक्टू कुशवाह बटाई पर खेती करते हैं। इसी बात को लेकर गांव के कुछ रसूखदार लोग उनसे रंजिश रखते हैं। मंगलवार की रात करीब 8:00 बजे, आरोपियों ने पहले राजेंद्र को पकड़ा और फिर उसके पिता नक्टू कुशवाह को फोन कर मौके पर बुलवाया। वहां मौजूद स्वामी लाल, बृजमोहन, दिनेश, देवेंद्र (पुत्रगण लोहरे कुशवाह), हरिचरण, दिनेश, दुर्गेश (पुत्रगण प्रेमराज कुशवाह) और शिवराज, हेमंत यादव समेत अन्य लोगों ने पिता-पुत्र के साथ बेरहमी से मारपीट की।

परिजनों के सामने हुआ अपहरण
राजेंद्र ने बताया कि आरोपियों ने उसकी मां, पत्नी और छोटे भाई के सामने ही उसके पिता नक्टू कुशवाह को जबरन अगवा कर लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए साथ ले गए। तीन दिन बीत जाने के बाद भी नक्टू कुशवाह का कोई पता नहीं चल सका है, जिससे अनहोनी की आशंका गहरा गई है।

पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल
हैरानी की बात यह है कि सरेआम हुए इस अपहरण के मामले में छर्च थाना पुलिस ने केवल गुमशुदगी  की रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराएं लगाने के बजाय मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। इसी के विरोध में शुक्रवार को पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक  कार्यालय पहुँचकर न्याय की गुहार लगाई और पिता की सकुशल वापसी की मांग की।

यह बोले एसडीओपी पोहरी
इस मामले में पोहरी एसडीओपी आनंद राय का कहना है कि गांव में कुशवाह, राठौर और यादव समुदायों के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है और पूर्व में भी कई एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। पुलिस का तर्क है कि शुरुआती जांच और विवादित पृष्ठभूमि को देखते हुए फिलहाल गुमशुदगी दर्ज की गई है, हालांकि मामले की जांच जारी है।