शिवपुरी। जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद शिवपुरी के आधिपत्य की पर्यटक स्वागत केंद्र, छत्री रोड शिवपुरी पर रिक्त दुकानों एवं कैंटीन की नीलामी का अधिकार आधिपत्य राशि के आधार पर ऑफर पत्र से नीलामी की जा रही है। दुकान क्रमांक 4, 5, 6, 8, 11, 12, 13, 15, 16, 17, 18 (कुल 11 दुकाने) एवं 01 रिक्त कैंटीन की नीलामी हेतु विज्ञप्ति जारी की गई है।
प्रत्येक दुकान एवं कैंटीन का ऑफर पत्र का निर्धारित शुल्क 2 हजार रुपए का डीडी अथवा बैंकर्स चेक नोडल अधिकारी डीएटीसीसी शिवपुरी के पक्ष में जमा कर 09 जनवरी दोपहर 3 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं।
जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के सचिव एवं नोडल अधिकारी ने बताया कि कोई भी भारतीय नागरिक जिस पर आपराधिक एवं आर्थिक अपराध का प्रकरण पंजीबद्ध न हो, देश विरोधी गतिविधियों में संलग्न न हो ऐसे व्यक्ति अथवा संस्था नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
ऑफर पत्र के साथ निर्धारित अमानत राशि 50 हजार रुपए (पचास हजार) का डीडी अथवा बैंकर्स चेक जमा करना अनिवार्य है। ऑफर पत्र 9 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को सायं 05 बजे उपस्थित ऑफर देवताओं के समक्ष खोले जाऐंगे। ऑफर पत्र में अपने निवास का स्थाई पता अनिवार्य रूप से भरना होगा। ऑफर पत्र स्वीकृत/अस्वीकृत करने का अधिकार सक्षम अधिकारी डीएटीसीसी शिवपुरी को होगा।
अधिक जानकारी एवं विस्तृत शर्ते डीएटीसीसी कार्यालय शिवपुरी में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर देखी जा सकती हैं अथवा सहायक नोडल अधिकारी सौरभ गौड़ मोबाईल नम्बर 7000653045 से ली जा सकती है। निविदा से संबंधित विस्तृत जानकारी नियम और शर्ते बेवसाइट www.nic.in पर उपलब्ध है।
प्रत्येक दुकान एवं कैंटीन का ऑफर पत्र का निर्धारित शुल्क 2 हजार रुपए का डीडी अथवा बैंकर्स चेक नोडल अधिकारी डीएटीसीसी शिवपुरी के पक्ष में जमा कर 09 जनवरी दोपहर 3 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं।
जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के सचिव एवं नोडल अधिकारी ने बताया कि कोई भी भारतीय नागरिक जिस पर आपराधिक एवं आर्थिक अपराध का प्रकरण पंजीबद्ध न हो, देश विरोधी गतिविधियों में संलग्न न हो ऐसे व्यक्ति अथवा संस्था नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
ऑफर पत्र के साथ निर्धारित अमानत राशि 50 हजार रुपए (पचास हजार) का डीडी अथवा बैंकर्स चेक जमा करना अनिवार्य है। ऑफर पत्र 9 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को सायं 05 बजे उपस्थित ऑफर देवताओं के समक्ष खोले जाऐंगे। ऑफर पत्र में अपने निवास का स्थाई पता अनिवार्य रूप से भरना होगा। ऑफर पत्र स्वीकृत/अस्वीकृत करने का अधिकार सक्षम अधिकारी डीएटीसीसी शिवपुरी को होगा।
अधिक जानकारी एवं विस्तृत शर्ते डीएटीसीसी कार्यालय शिवपुरी में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर देखी जा सकती हैं अथवा सहायक नोडल अधिकारी सौरभ गौड़ मोबाईल नम्बर 7000653045 से ली जा सकती है। निविदा से संबंधित विस्तृत जानकारी नियम और शर्ते बेवसाइट www.nic.in पर उपलब्ध है।