Shivpuri में छोटी बहन की सामने कुंए में समा गई बड़ी बहन,मौत

पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर थाना अंतर्गत आने वाले खडेला गांव से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां 26 जनवरी सोमवार को एक 18 वर्षीय युवती की कुएं में गिरने से मौत हो गई। मृतका की पहचान उमा गुर्जर के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब 10:30 बजे की है। उमा अपनी छोटी बहन ज्योति गुर्जर के साथ अपने खेत पर मवेशियों के लिए घास बांधने गई थी। दोनों बहनें खेत में काम कर रही थीं, तभी अचानक पैर फिसलने या अन्य किसी कारण वश उमा पास ही स्थित गहरे कुएं में गिर गई। कुआं पानी से लबालब भरा हुआ था, जिससे उमा को संभलने का मौका नहीं मिला।

छोटी बहन ने दी परिजनों को सूचना
दोपहर करीब 12 बजे छोटी बहन ज्योति बदहवास हालत में रोते हुए घर पहुंची। उसने रोते-बिलखते परिजनों को बताया कि उमा कुएं में गिर गई है और बाहर नहीं निकल रही है। खबर सुनते ही पिता कदम सिंह गुर्जर तुरंत अपनी बाइक उठाकर खेत की ओर भागे।

रेस्क्यू और पुलिस कार्रवाई
जब पिता और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो उमा पानी के ऊपर नजर नहीं आ रही थी। ग्रामीणों ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए कुएं में लगी मोटर को चालू किया और पानी बाहर निकालना शुरू किया। कई घंटों की मेहनत के बाद जब पानी का स्तर कम हुआ, तब उमा का शव दिखाई दिया।

ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए पिछोर अस्पताल भेजा। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है और हादसे के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।