नरवर। शिवपुरी जिले नरवर पुलिस द्वारा आज पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशो के पालन में वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा था। इस चेकिंग में एक शिक्षक, पुलिसकर्मियों के साथ नरवर थाने के सामने ही भिड़ गया और दबंगई दिखाने लगा। इस दबगंई और हाथापाई का 3 मिनट 10 सेकंड का वीडियो सोशल पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह शिक्षक करैरा विधायक रमेश प्रसाद खटीक के भाई है।
आज नरवर थाना पुलिस नरवर नगर में थाने के सामने वाहन चैकिंग कर रहे थे उसी समय मगरौनी के नेगगा विधालय में शिक्षक के रूप में पदस्थ करैरा विधायक रमेश खटीक के भाई भागचंद खटीक अपनी बाइक से अपने एक साथी के साथ निकले,हेलमेट नहीं होने के कारण पुलिस ने उन्हें रोक लिया। और यातायात के नियमों का पालन नहीं करने पर पुलिसकर्मी ने चालान के लिए कहा।
शिक्षक का कहना था कि दीवान जी से बात कर लो और बहस होने लगी। तभी इतने मे एक पुलिसकर्मी ने शिक्षक की बाइक की गाडी की चाबी निकालते हुए अंदर थाने में जाने लगा,शिक्षक इस पर आग बबूला हो गए और पुलिस कर्मी का आवाज लगाकर रोका और पुलिस कर्मी से हाथापाई करते हुए चाबी छीनने का प्रयास करने लगे।
इसके बाद माहौल गरमा गया और पुलिस और चालक की जोरदार बहस होती रही, जिसके बाद शिक्षक बोला कि चालान काटना है तो काट दो लेकिन चाबी निकालने का अधिकार नहीं है,इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल पर वायरल कर दिया। यह वायरल वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा हैं।
आज नरवर थाना पुलिस नरवर नगर में थाने के सामने वाहन चैकिंग कर रहे थे उसी समय मगरौनी के नेगगा विधालय में शिक्षक के रूप में पदस्थ करैरा विधायक रमेश खटीक के भाई भागचंद खटीक अपनी बाइक से अपने एक साथी के साथ निकले,हेलमेट नहीं होने के कारण पुलिस ने उन्हें रोक लिया। और यातायात के नियमों का पालन नहीं करने पर पुलिसकर्मी ने चालान के लिए कहा।
शिक्षक का कहना था कि दीवान जी से बात कर लो और बहस होने लगी। तभी इतने मे एक पुलिसकर्मी ने शिक्षक की बाइक की गाडी की चाबी निकालते हुए अंदर थाने में जाने लगा,शिक्षक इस पर आग बबूला हो गए और पुलिस कर्मी का आवाज लगाकर रोका और पुलिस कर्मी से हाथापाई करते हुए चाबी छीनने का प्रयास करने लगे।
इसके बाद माहौल गरमा गया और पुलिस और चालक की जोरदार बहस होती रही, जिसके बाद शिक्षक बोला कि चालान काटना है तो काट दो लेकिन चाबी निकालने का अधिकार नहीं है,इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल पर वायरल कर दिया। यह वायरल वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा हैं।
