शिवपुरी। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली लाइनों के आवश्यक रखरखाव (Maintenance) और सुधार कार्य के चलते कल, 25 जनवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 33 के.व्ही. के तीन प्रमुख सब-स्टेशनों से जुड़े दर्जनों फीडरों पर सुबह से शाम तक बिजली बंद रखी जाएगी। इस कटौती से शहर का एक बड़ा व्यापारिक और रिहायशी इलाका प्रभावित होगा।
इन सब-स्टेशनों से जुड़ी बिजली रहेगी बंद
बिजली कंपनी ने बताया कि रखरखाव का कार्य 33 के.व्ही. फूड पार्क, 33 के.व्ही. होमगार्ड और 33 के.व्ही. फतेहपुर केंद्रों पर किया जाना है। इसके अंतर्गत आने वाले सभी 11 के.व्ही. फीडरों पर पावर कट रहेगा।
समय और प्रभावित क्षेत्र
विद्युत प्रवाह सुबह 11:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक कुल 5 घंटों के लिए बंद रहेगा। प्रभावित होने वाले मुख्य क्षेत्र निम्नलिखित हैं
फूड पार्क क्षेत्र
माधव नगर, गणेश कॉलोनी, नवाब साहब रोड, वर्मा कॉलोनी, टोगरा रोड, आईटीबीपी गेट के पास, राईन मार्केट, राघवेंद्र नगर, बड़ा गांव, होटल ग्रीन व्यू, मास्टर कॉलोनी और बड़ौदी औद्योगिक क्षेत्र।
होमगार्ड एवं झांसी तिराहा क्षेत्र
इन सब-स्टेशनों से जुड़ी बिजली रहेगी बंद
बिजली कंपनी ने बताया कि रखरखाव का कार्य 33 के.व्ही. फूड पार्क, 33 के.व्ही. होमगार्ड और 33 के.व्ही. फतेहपुर केंद्रों पर किया जाना है। इसके अंतर्गत आने वाले सभी 11 के.व्ही. फीडरों पर पावर कट रहेगा।
समय और प्रभावित क्षेत्र
विद्युत प्रवाह सुबह 11:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक कुल 5 घंटों के लिए बंद रहेगा। प्रभावित होने वाले मुख्य क्षेत्र निम्नलिखित हैं
फूड पार्क क्षेत्र
माधव नगर, गणेश कॉलोनी, नवाब साहब रोड, वर्मा कॉलोनी, टोगरा रोड, आईटीबीपी गेट के पास, राईन मार्केट, राघवेंद्र नगर, बड़ा गांव, होटल ग्रीन व्यू, मास्टर कॉलोनी और बड़ौदी औद्योगिक क्षेत्र।
होमगार्ड एवं झांसी तिराहा क्षेत्र
इमामबाड़ा, जवाहर कॉलोनी, अंबेडकर कॉलोनी, पुरानी शिवपुरी, गोविंद नगर, दीनदयाल पुरम, तारकेश्वरी कॉलोनी, नीलघर चौराहा, महल कॉलोनी, खेड़ापति कॉलोनी, आदर्श नगर, तुलसी नगर, कृष्ण पुरम, गुरुद्वारा और राजेश्वरी रोड।
फतेहपुर एवं बस स्टैंड क्षेत्र
न्यू बस स्टैंड, मनियर, रघुवंशी कोठी, पोहरी चौराहा, गायत्री कॉलोनी, हाथी खाना, सिटी सेंटर, हनुमान कॉलोनी, अमृत विहार, लालमाटी, मुदगन कॉलोनी, फतेहपुर गांव और जाटव मोहल्ला।
प्रमुख संस्थान
बी.एस.एन.एल. (BSNL), आई.टी.बी.पी. (ITBP), सांची दूध डेयरी और आहार पोषण केंद्र में भी बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
फतेहपुर एवं बस स्टैंड क्षेत्र
न्यू बस स्टैंड, मनियर, रघुवंशी कोठी, पोहरी चौराहा, गायत्री कॉलोनी, हाथी खाना, सिटी सेंटर, हनुमान कॉलोनी, अमृत विहार, लालमाटी, मुदगन कॉलोनी, फतेहपुर गांव और जाटव मोहल्ला।
प्रमुख संस्थान
बी.एस.एन.एल. (BSNL), आई.टी.बी.पी. (ITBP), सांची दूध डेयरी और आहार पोषण केंद्र में भी बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।