खनियाधाना मे लगा गणित का पहाड़, 130 तक के पहाड़े सुन चौंक गए सब

Bhopal Samachar

खनियाधानां। शिवपुरी जिले के खनियाधाना ब्लॉक में पहली बार पहाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्राइमरी स्कूल के कक्षा 5 के छात्र सत्यम लोधी ने 130 तक पहाड़े सुना कर सबको चौंका दिया। एक अन्य छात्र ने 120 तक पहाड़े सुनाएं और दूसरा स्थान पाया। प्रतियोगिता में टॉप-10 छात्र-छात्राएं चुने गए हैं। ये सभी अब कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के साथ चाय पर चर्चा करेंगे।

ब्लॉक के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में पहले स्कूल स्तर पर प्रतियोगिता हुई। स्कूलों में प्रथम आए बच्चों की जन शिक्षा केंद्र पर प्रतियोगिता कराई गई। यहां से प्राइमरी के 56 और मिडिल के 30 बच्चे चुने गए। इन बच्चों की प्रतियोगिता खनियाधाना जनपद सभागार में कराई गई। बिना रुके और बिना भूले पहाड़े सुनाते देख अधिकारी भी हैरान रह गए। प्राइमरी और मिडिल के टॉप-5 छात्र-छात्राओं को अलग-अलग चुना गया। सभी बच्चों को सर्टिफिकेट दिए गए। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों की स्मरण शक्ति, त्वरित गणना और आत्मविश्वास बढ़ाना था। यह आयोजन खनियाधाना बीआरसीसी ने शून्य निवेश पर कराया।

10 छात्रों का चयन, 130 से 62 तक पहाड़े सुनाएं
प्राइमरी स्कूल प्राइमरी स्कूल फाटा मुहारी के छात्र सत्यम लोधी ने 130 तक पहाड़े सुनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दिव्यांश लोधी ने 120 तक पहाड़े सुनाकर द्वितीय स्थान पाया है। प्रावि राधापुर रिछाई की छात्रा, प्रावि सुलारखुर्द की छात्रा अनुष्का पांडेय, प्रावि सेकरा के छात्र प्रिंस यादव और प्रावि तालाब डेरा के छात्र रामकेश आदिवासी शामिल हैं।

मिडिल स्कूल मावि कमालपरु की छात्रा अमरवती लोधी, मावि रिछाई के छात्र मोहित रजक, मावि देवसेन और मावि कमलापुर की छात्रा सोहनी आदिवासी का चयन हुआ है।

छात्र अपनी शैक्षिक गतिविधियां और अनुभव साझा करेंगे
खनियाधाना बीआरसी ने नवाचार किया है। शैक्षणिक स्तर बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। इससे छात्रों में विषय के प्रति रुचि जागृत होती है और छात्रों का उत्साहवर्धन होता है। विकासखंड में जिस तरह मिशन की टीम कार्य कर रही है, वह काबिले तारीफ है। शीर्ष छात्र-छात्राओं को शीघ्र ही जिले में बुलाकर कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ के साथ चाय पर चर्चा होगी।

अधिकारियों के संग छात्र अपनी शैक्षिक गतिविधियां और अनुभव साझा करेंगे। जिला स्तर पर सभी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया जाएगा।-
दफेदार सिंह सिकरवार डीपीसी जिला शिक्षा केंद्र शिवपुरी