कौशल भार्गव करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाना सीमा में आने वाले गांव जेरवा में रविवार-सोमवार की रात पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाडी से काटकर हत्या कर दी। घटना के बाद पिता ने अपने पुत्र के आगे समर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार जेरवा गांव में निवास करने वाले कुंदन सिंह अपनी पत्नी पार्वती के साथ सो रहा था। पार्वती के बेटे अरविंद सिंह ने पुलिस को बताया की बीते रविवार-सोमवार की रात मे अपने पत्नी और बच्चों के साथ दूसरे कमरे में सो रहा था और छोटा भाई बंटी और भांजी रामांक्षा ग्राम पास वाले दिवट गए हुए थे।
अरविंद ने बताया कि रात मे पिता के कमरे से लडाई झगडे की आवाजे आ रही थी। यह आवाज सुनकर मे पिता के कमरे मे गया तो मैने देखा कि मेरा पिता कुंदन सिंह हाथ मे कुल्हाड़ी लेकर खड़े थे,कुल्हाडी के खून टपक रहा था। मुझे देखकर मेरे पिता ने कहा कि मैने तेरी मॉ को मार दिया। इसकी रोज रोज की चिक चिक लड़ाई से परेशान हो चुका था,मैंने यह किस्सा आज खत्म कर दिया,इतना कहकर मेरे पिता मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार जेरवा गांव में निवास करने वाले कुंदन सिंह अपनी पत्नी पार्वती के साथ सो रहा था। पार्वती के बेटे अरविंद सिंह ने पुलिस को बताया की बीते रविवार-सोमवार की रात मे अपने पत्नी और बच्चों के साथ दूसरे कमरे में सो रहा था और छोटा भाई बंटी और भांजी रामांक्षा ग्राम पास वाले दिवट गए हुए थे।
अरविंद ने बताया कि रात मे पिता के कमरे से लडाई झगडे की आवाजे आ रही थी। यह आवाज सुनकर मे पिता के कमरे मे गया तो मैने देखा कि मेरा पिता कुंदन सिंह हाथ मे कुल्हाड़ी लेकर खड़े थे,कुल्हाडी के खून टपक रहा था। मुझे देखकर मेरे पिता ने कहा कि मैने तेरी मॉ को मार दिया। इसकी रोज रोज की चिक चिक लड़ाई से परेशान हो चुका था,मैंने यह किस्सा आज खत्म कर दिया,इतना कहकर मेरे पिता मौके से फरार हो गया।
यह था क्राइम सीन
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के कमरे की जांच की। मृतक पार्वती की लाश जमीन पर पड़ी हुई थी। उसके सिर से खून निकल रहा था। पार्वती के बाएं कान के पास और बाएं कंधे के पास गर्दन पर कुल्हाडी के गहरे घाव थे। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी कुंदन सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।