शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के खनियाधाना थाना सीमा में आने वाले कफार गांव में रहने वाले एक 13 साल के बालक की रोड एक्सीडेंट में मौत होने का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि बालक घर से बाइक लेकर भाग गया और और अपने मामा के गांव जा रहा था,रास्ते में बाइक खंभे जा टकराई और नाबालिग का सिर खंभे से जा टकराया। इलाज के दौरान 13 साल के बालक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार काफर गांव में निवास करने वाला छोटू उम्र 13 साल पुत्र रमेश आदिवासी रविवार को अपने घर से बाइक लेकर अपने मामा के गांव देवखो जाने के लिए निकला था। रास्ते में जेरा गांव के पास पहुंचा था रोड किनारे लगे बिजली के खंभे से बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई।
इस हादसे में छोटू का सिर खंभे से लगा और उसका सिर में गंभीर चोटें आई। घायल छोटू को अस्पताल में भर्ती किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बालक घर से बाइक लेकर भाग गया और और अपने मामा के गांव जा रहा था,रास्ते में बाइक खंभे जा टकराई और नाबालिग का सिर खंभे से जा टकराया। इलाज के दौरान 13 साल के बालक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार काफर गांव में निवास करने वाला छोटू उम्र 13 साल पुत्र रमेश आदिवासी रविवार को अपने घर से बाइक लेकर अपने मामा के गांव देवखो जाने के लिए निकला था। रास्ते में जेरा गांव के पास पहुंचा था रोड किनारे लगे बिजली के खंभे से बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई।
इस हादसे में छोटू का सिर खंभे से लगा और उसका सिर में गंभीर चोटें आई। घायल छोटू को अस्पताल में भर्ती किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।