पिछोर। मौत के 6 महीने बाद व्यक्ति के नाम से बिजली कंपनी ने कागजों में कनेक्शन दे दिया। व्यक्ति की मौत के 8 साल बाद घर पर 11,459 रु. का बिल पहुंचा। परिजन बिल देखकर दंग रह गए। क्योंकि बिल में कनेक्शन की जो तारीख दर्ज है, उसके 6 माह पहले ही निधन हो चुका था। कंपनी दफ्तर जाकर बेटे ने मृतक पिता के कनेक्शन से संबंधित दस्तावेज मांग लिए। लेकिन अफसर कोई दस्तावेज नहीं दे पाए।
जानकारी के मुताबिक, पिछोर के ग्राम वाचरौन निवासी रवि लोधी पुत्र स्व. अच्छेलाल लोधी का कहना है कि मेरे पिता का 29 जून 2017 को निधन हो गया था। निधन के 8 साल बाद पिता अच्छेलाल लोधी के नाम से बिजली कंपनी ने बकाया सहित 11 हजार 459 रुपए का बिजली बिल घर भेज दिया। बिल को देखा तो पिता अच्छेलाल लोधी के नाम पर कनेक्शन नंबर एन 2477017618 दर्ज है। बिल में बिजली कनेक्शन की तारीख 22 जनवरी 2018 दर्ज है। जबकि पिता का कनेक्शन होने के 6 माह पहले ही निधन हो गया था।
फिर किस आधार पर कंपनी ने बिजली कनेक्शन जारी कर दिया। इसी बात का पता लगाने के लिए पिछोर में बिजली कंपनी दफ्तर पहुंचे। कंपनी अधिकारियों से कनेक्शन से संबंधित दस्तावेज मांगे। लेकिन अधिकारी कनेक्शन से संबंधित कोई जानकारी तक नहीं दे पाए। इस मामले में बिजली कंपनी पिछोर के सहायक प्रबंधक रमाकांत सोलंकी का कहना है कि मौत के बाद व्यक्ति के नाम से बिजली कनेक्शन कैसे जारी हो गया, इस मामले को दिखवाता हूं। गलत कनेक्शन है तो सुधार किया जाएगा।
रवि लोधी का कहना है कि दादा भैयालाल लोधी के नाम से 25 साल पुराना कनेक्शन पहले से है। घर पर हर महीने बिजली बिल भर रहे हैं। लेकिन कंपनी ने जबरन पिता के नाम से कनेक्शन दर्ज करके फर्जी तरीके से बिलिंग जारी रखी है। वर्तमान में बिजली बिल बढ़कर 11,602 रु. हो गया है। यानी बिजली कंपनी ने कागजों में कनेक्शन देकर सप्लाई चालू रखी है। हर महीने आकलित खपत जोड़कर बिजली बिल बढ़ाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, पिछोर के ग्राम वाचरौन निवासी रवि लोधी पुत्र स्व. अच्छेलाल लोधी का कहना है कि मेरे पिता का 29 जून 2017 को निधन हो गया था। निधन के 8 साल बाद पिता अच्छेलाल लोधी के नाम से बिजली कंपनी ने बकाया सहित 11 हजार 459 रुपए का बिजली बिल घर भेज दिया। बिल को देखा तो पिता अच्छेलाल लोधी के नाम पर कनेक्शन नंबर एन 2477017618 दर्ज है। बिल में बिजली कनेक्शन की तारीख 22 जनवरी 2018 दर्ज है। जबकि पिता का कनेक्शन होने के 6 माह पहले ही निधन हो गया था।
फिर किस आधार पर कंपनी ने बिजली कनेक्शन जारी कर दिया। इसी बात का पता लगाने के लिए पिछोर में बिजली कंपनी दफ्तर पहुंचे। कंपनी अधिकारियों से कनेक्शन से संबंधित दस्तावेज मांगे। लेकिन अधिकारी कनेक्शन से संबंधित कोई जानकारी तक नहीं दे पाए। इस मामले में बिजली कंपनी पिछोर के सहायक प्रबंधक रमाकांत सोलंकी का कहना है कि मौत के बाद व्यक्ति के नाम से बिजली कनेक्शन कैसे जारी हो गया, इस मामले को दिखवाता हूं। गलत कनेक्शन है तो सुधार किया जाएगा।
रवि लोधी का कहना है कि दादा भैयालाल लोधी के नाम से 25 साल पुराना कनेक्शन पहले से है। घर पर हर महीने बिजली बिल भर रहे हैं। लेकिन कंपनी ने जबरन पिता के नाम से कनेक्शन दर्ज करके फर्जी तरीके से बिलिंग जारी रखी है। वर्तमान में बिजली बिल बढ़कर 11,602 रु. हो गया है। यानी बिजली कंपनी ने कागजों में कनेक्शन देकर सप्लाई चालू रखी है। हर महीने आकलित खपत जोड़कर बिजली बिल बढ़ाया जा रहा है।