Shivpuri News: खाद संकट, तहसीलदार ने किसान को बंधक बनाकर कर दी मारपीट,थाने में आवेदन

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के बैराड़ तहसील परिसर से आज एक किसान के साथ खाद की टोकन को लेकर मारपीट करने का मामला सामने आया हैं, वहीं इस संबंध में किसान ने थाने पर आवेदन देते हुए बताया की  तहसीलदार ने उसे खाद का टोकन मांगने के कारण परिसर में बंधक बनाकर मारा, साथ ही किसान को धमकी दी कि अगर मेरे पास यहां बंदूक होती तो मैं तुझे गोली से उड़ा देता। किसान डरा हुआ हैं कि कहीं उसके साथ कोई घटना घटित ना हो जाये,इस मामले की शिकायत किसान ने बैराड़ थाना प्रभारी को एक आवेदन के माध्यम से की है।  

जानकारी के अनुसार सूरज पाल निवासी सोलापुर बैराड़ ने बताया कि में आज सुबह 8 बजे ओमपाल बघेल पुत्र बृजलाल बघेल निवासी खटका एवं नंनू बघेल पुत्र गजाधर निवासी ग्राम लक्ष्मीपुरा थाना बैराड़ के साथ तहसील परिसर बैराड़ के अन्दर और किसानों के साथ गया था तभी तहसीलदार साहब के पास खाद के लिए टोकन के लिए गया था।

उसी दौरान तहसीलदार दुर्गपाल बैस ने गाली-गलौज करते हुए मेरी लात-घूसों एवं लोहे के डंडे से मारना चालू कर दिया जब दूसरा एक किसान भाई वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था तभी तहसीलदार ने उसे धक्का देकर बाहर निकाल दिया और मुझे फिर से मारना चालू कर दिया और बंधक बनाकर कहने लगें और बोले कि तुझ पर चोरी का केस लगाउँगा।

उसके बाद उन्होंने खुद अपने हाथ से माफीनामां लिख कर मुझ पर जबरदस्ती हस्ताक्षर करवा लिये। जब मैंने मारने से मना किया तो वह बोले कि अगर मेरे पास बंदूक होती तो तुझमें बंदूक से गोली मार देता है, इस प्रकार की धमकी देकर मुझको भगा दिया है।