शिवपुरी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न देशों से चांदी का आयात न होने के कारण जहां चांदी की कीमतों में हर रोज वृद्धी हो रही है, वहीं 5 दिन से चांदी के आभूषणों की बाजार में काफी किल्लत हो रही है। शिवपुरी के बड़े दुकानदारों को आगरा, ग्वालियर, दिल्ली जैसे बड़े शहरों से चांदी का माल ऑर्डर करने के बाद भी नहीं मिल रहा है। व्यापारियों का कहना है कि हमारे पास भी माल नहीं है या फिर काफी महंगा है, इस कारण से चांदी के जेवरातों की सप्लाई नहीं कर पा रहे। त्योहारी सीजन में ग्राहक भी चांदी के आभूषण न मिलने या फिर महंगे मिलने के कारण परेशान हैं।
व्यापारियों की माने तो शनिवार को चांदी की रेट एक लाख 75 हजार रुपए प्रति किलो और सोने का भाव एक लाख 25 हजार रुपए प्रति तोला है। वैसे तो सोना-चांदी के दामों में पिछले एक माह से लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन पिछले 5 दिन से चांदी का स्टॉक न मिलने से शिवपुरी से लेकर अन्य जिलों के सर्राफा व्यापारी परेशान हुए है। व्यापारियों का कहना है कि दूसरे देशों से हमारा देश बड़ी मात्रा में चांदी का आयात करता है। अब जब आयात होना बंद हो गया है तो चांदी की काफी कमी हो गई है।
शिवपुरी में इन दिनों चांदी के जेवरातों की कोई फिक्स कीमत नहीं है। बल्कि जिसके पास चांदी का जितना स्टॉक इसके पास चांदी का जितना स्टाफ है, वह के दाम ले रहा है। बताया जा रहा है कि चांदी का उपयोग अकेले आभूषणों नहीं बल्कि सोलर पैनल, इलेक्ट्रोनिक्स आदि में भी बड़ी मात्रा में उपयोग होने से चांदी की मांग उन क्षेत्रों में भी अधिक है। ऐसे में चांदी आसानी से शिवपुरी के व्यापारियों के पास नहीं आ पा रही है।
यह बोले व्यापारी
पिछले साल हमने 10 ग्राम चांदी का सिक्का दिवाली व धनतेरस के मौके पर महज 800 रुपए में बेचा था, इस बार वही सिक्का 2 हजार रुपए का है। जिन बड़े शहरों से हम चांदी मांगते थे, वहां से माल नहीं मिल रहा। इससे हमारे साथ ग्राहक भी परेशान बने हुए है।
रिकिन कोचेटा,
दुकानदार, शिवपुरी
आयात नहीं होने से चांदी की देशभर में किल्लत है। हमारे पास भी माल नहीं आ पा रहा। हर रोज चांदी के दाम बढ़ रहे है। जिन दुकानदारों के पास पहले से चांदी का स्टॉक है, वह अपने हिसाब से दुकानदारी कर रहे है।
सचिन खंडेलवाल दुकानदार, शिवपुरी
व्यापारियों की माने तो शनिवार को चांदी की रेट एक लाख 75 हजार रुपए प्रति किलो और सोने का भाव एक लाख 25 हजार रुपए प्रति तोला है। वैसे तो सोना-चांदी के दामों में पिछले एक माह से लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन पिछले 5 दिन से चांदी का स्टॉक न मिलने से शिवपुरी से लेकर अन्य जिलों के सर्राफा व्यापारी परेशान हुए है। व्यापारियों का कहना है कि दूसरे देशों से हमारा देश बड़ी मात्रा में चांदी का आयात करता है। अब जब आयात होना बंद हो गया है तो चांदी की काफी कमी हो गई है।
शिवपुरी में इन दिनों चांदी के जेवरातों की कोई फिक्स कीमत नहीं है। बल्कि जिसके पास चांदी का जितना स्टॉक इसके पास चांदी का जितना स्टाफ है, वह के दाम ले रहा है। बताया जा रहा है कि चांदी का उपयोग अकेले आभूषणों नहीं बल्कि सोलर पैनल, इलेक्ट्रोनिक्स आदि में भी बड़ी मात्रा में उपयोग होने से चांदी की मांग उन क्षेत्रों में भी अधिक है। ऐसे में चांदी आसानी से शिवपुरी के व्यापारियों के पास नहीं आ पा रही है।
यह बोले व्यापारी
पिछले साल हमने 10 ग्राम चांदी का सिक्का दिवाली व धनतेरस के मौके पर महज 800 रुपए में बेचा था, इस बार वही सिक्का 2 हजार रुपए का है। जिन बड़े शहरों से हम चांदी मांगते थे, वहां से माल नहीं मिल रहा। इससे हमारे साथ ग्राहक भी परेशान बने हुए है।
रिकिन कोचेटा,
दुकानदार, शिवपुरी
आयात नहीं होने से चांदी की देशभर में किल्लत है। हमारे पास भी माल नहीं आ पा रहा। हर रोज चांदी के दाम बढ़ रहे है। जिन दुकानदारों के पास पहले से चांदी का स्टॉक है, वह अपने हिसाब से दुकानदारी कर रहे है।
सचिन खंडेलवाल दुकानदार, शिवपुरी