शिवपुरी। शिवपुरी नगर पालिका अध्यक्ष दीपावली के त्यौहार से पहले बाजार की अस्थाई अतिक्रमण ओर यातायात का संतुलन बनाने के लिए शिवपुरी नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने आज शहर में पैदल भ्रमण किया। इस भ्रमण में अस्पताल के सामने चल रहे नगर पालिका के द्वारा आवंटित ठेके पर पहुंची ओर आरोप लगाया की इस ठेके को निरस्त कर दिया गया है और यह ठेका अवैध रूप से जारी है। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि जो रसीद काटी जा रही है वह अवैध,इस मामले में ठेकेदार प्रदीप तोमर का कहना है कि रशीद वही है जो नगर पालिका ने जारी की है और नगर पालिका के नोटिस के खिलाफ हम माननीय हाईकोर्ट में शरण मे आए है मामला विचाराधीन है,इसलिए कहना सही नहीं होगा कि ठेका निरस्त हो चुका है।
पहले समझे मामले को
नगर पालिका शिवपुरी ने 1 जनवरी 2025 को शिवपुरी के पांच स्थान जिला अस्पताल के सामने क्लब की दीवार की ओर,मेडिकल कॉलेज के सामने,माधव चौक चौराहे पर शिवपुरी सिनेमा की ओर,गल्स स्कूल कोर्ट रोड और पुराना प्राइवेट बस स्टैंड का ठेके की निविदाएं आमंत्रित की थी। सभी स्थान एक ही टेंडर मे थे। इस वसूली का ठेका प्रदीप तोमर को 151787 रुपए प्रतिमाह सर्वोच्च रेट पर प्रदीप तोमर को वर्क आर्डर किया गया है
प्रदीप तोमर का कहना है कि उक्त कार्यादेश के बाद नगर पालिका शिवपुरी ने सिर्फ 2 स्थानों पर अतिक्रमण हटाकर हमें जगह आरक्षित की थी जहां हम पार्किंग की रशीद काट रहे थे। बाकी निविदा के तय अनुसार पुराना बस स्टेंड,गर्ल्स स्कूल ओर माधव चौक पर जगह आरक्षित नहीं की इसलिए वहां किसी भी प्रकार की रसीद नहीं काटी जा रही है नगर पालिका की निविदा के क्रम मे निविदा के अनुसार लगातार उक्त तीनों स्थानों पर जगह आबटंन के पत्र नगर पालिका को दिए जा रहे थे लेकिन नगर पालिका ने आज दिनांक तक निविदा वाले चिन्हित स्थान पर जगह का आवंटन नहीं किया गया।
निविदा के शुल्क में 151787 रूपए प्रतिमाह से पिछले 6 माह से दिए जा रहे थे। उक्त राशि चार बार नगर पालिका सीएमओ शिवपुरी के नाम से चेक से जमा की है वही दो बार की राशि नगर जमा की जा रही है। 10 माह मे 6 माह का पैसा जमा किया है। वही हर बार पैसा जमा कराते समय बार बार नगर पालिका प्रशासन से निवेदन मौखिक और लिखित रूप से किया जा रहा था कि निविदा के अनुसार शहर के माधव चौक,पुराना बस स्टैंड और गल्र्स स्कूल पर जगह चिन्हित कर दी जाए लेकिन नगर पालिका के अधिकारी इस ओर कोई काम नहीं कर रहे है। पांच स्थानो पर वसूली कर नगर पालिका को जमा करनी थी लेकिन 2 स्थानों पर ही रसीद काटी जा रही थी और पैसा नगर पालिका पूरा मांग रही थी इस कारण ही ठेका निरस्ती के नोटिस के बाद माननीय हाईकोर्ट की शरण में गया है। ठेकेदार का कहना है कि जिस रशीद कट्टे को फर्जी निरूपित किया जा रहा है वह कार्य देश के अनुसार रसीद कट्टा है।
इधर नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा का कहना है कि ठेले वालों से वसूली की जाती है,इस पर ठेकेदार का कहना है कि मेरे द्वारा नगर पालिका में इस अस्थाई अतिक्रमण के कई आवेदन दिए गए है जिस वसूली की बात की जा रही है वह नगर पालिका अतिक्रमण का हमला करता है हम नहीं,अगर हम किसी प्रकार की वसूली करते तो ठेले वालो पर रसीद अवश्य मिलती वहां किसी भी प्रकार की रसीद नहीं मिली है।
कुल मिलाकर गायत्री शर्मा की आज की कार्यवाही सोशल पर सुर्खियों में है,अगर ठेकेदार का कहना है सही है तो नगर पालिका अध्यक्ष को होमवर्क करना था कि ओर नगर पालिका की निविदा अनुसार ठेकेदार को पांचो स्थानो पर जगह चिन्हित करना था। वही ठेले के अतिक्रमण की बात कर तो यह अतिक्रमण हटाना नगर पालिका का काम है।
पहले समझे मामले को
नगर पालिका शिवपुरी ने 1 जनवरी 2025 को शिवपुरी के पांच स्थान जिला अस्पताल के सामने क्लब की दीवार की ओर,मेडिकल कॉलेज के सामने,माधव चौक चौराहे पर शिवपुरी सिनेमा की ओर,गल्स स्कूल कोर्ट रोड और पुराना प्राइवेट बस स्टैंड का ठेके की निविदाएं आमंत्रित की थी। सभी स्थान एक ही टेंडर मे थे। इस वसूली का ठेका प्रदीप तोमर को 151787 रुपए प्रतिमाह सर्वोच्च रेट पर प्रदीप तोमर को वर्क आर्डर किया गया है
प्रदीप तोमर का कहना है कि उक्त कार्यादेश के बाद नगर पालिका शिवपुरी ने सिर्फ 2 स्थानों पर अतिक्रमण हटाकर हमें जगह आरक्षित की थी जहां हम पार्किंग की रशीद काट रहे थे। बाकी निविदा के तय अनुसार पुराना बस स्टेंड,गर्ल्स स्कूल ओर माधव चौक पर जगह आरक्षित नहीं की इसलिए वहां किसी भी प्रकार की रसीद नहीं काटी जा रही है नगर पालिका की निविदा के क्रम मे निविदा के अनुसार लगातार उक्त तीनों स्थानों पर जगह आबटंन के पत्र नगर पालिका को दिए जा रहे थे लेकिन नगर पालिका ने आज दिनांक तक निविदा वाले चिन्हित स्थान पर जगह का आवंटन नहीं किया गया।
निविदा के शुल्क में 151787 रूपए प्रतिमाह से पिछले 6 माह से दिए जा रहे थे। उक्त राशि चार बार नगर पालिका सीएमओ शिवपुरी के नाम से चेक से जमा की है वही दो बार की राशि नगर जमा की जा रही है। 10 माह मे 6 माह का पैसा जमा किया है। वही हर बार पैसा जमा कराते समय बार बार नगर पालिका प्रशासन से निवेदन मौखिक और लिखित रूप से किया जा रहा था कि निविदा के अनुसार शहर के माधव चौक,पुराना बस स्टैंड और गल्र्स स्कूल पर जगह चिन्हित कर दी जाए लेकिन नगर पालिका के अधिकारी इस ओर कोई काम नहीं कर रहे है। पांच स्थानो पर वसूली कर नगर पालिका को जमा करनी थी लेकिन 2 स्थानों पर ही रसीद काटी जा रही थी और पैसा नगर पालिका पूरा मांग रही थी इस कारण ही ठेका निरस्ती के नोटिस के बाद माननीय हाईकोर्ट की शरण में गया है। ठेकेदार का कहना है कि जिस रशीद कट्टे को फर्जी निरूपित किया जा रहा है वह कार्य देश के अनुसार रसीद कट्टा है।
इधर नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा का कहना है कि ठेले वालों से वसूली की जाती है,इस पर ठेकेदार का कहना है कि मेरे द्वारा नगर पालिका में इस अस्थाई अतिक्रमण के कई आवेदन दिए गए है जिस वसूली की बात की जा रही है वह नगर पालिका अतिक्रमण का हमला करता है हम नहीं,अगर हम किसी प्रकार की वसूली करते तो ठेले वालो पर रसीद अवश्य मिलती वहां किसी भी प्रकार की रसीद नहीं मिली है।
कुल मिलाकर गायत्री शर्मा की आज की कार्यवाही सोशल पर सुर्खियों में है,अगर ठेकेदार का कहना है सही है तो नगर पालिका अध्यक्ष को होमवर्क करना था कि ओर नगर पालिका की निविदा अनुसार ठेकेदार को पांचो स्थानो पर जगह चिन्हित करना था। वही ठेले के अतिक्रमण की बात कर तो यह अतिक्रमण हटाना नगर पालिका का काम है।