SHIVPURI NEWS: नाली को लेकर पड़ोसियों में विवाद, एक महिला के साथ मारपीट-पुलिस ने नहीं किया मामला दर्ज

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर बीते मंगलवार को एक परिवार शिकायत लेकर पहुंचा, पीडित महिला ने बताया कि मैं अपने घर के बाहर नाली को पानी से निकास के लिए पत्थर हटा रही थी तभी इतने में मेरा पड़ोसी वहां आ गया और मेरे साथ गाली-गलोंच करने लगा, मैंने गालियां देने से मना किया तो वह मेरे साथ मारपीट करने लगा, मेरी आवाज सुन मेरा बेटा, व परिजन आ गये। जिससे उन्होंने मुझे बचा लिया, जिसके बाद मैं थाना करैरा में शिकायत लेकर पहुंची,लेकिन पुलिस ने उन लोगों पर एफआईआर दर्ज नहीं की,और ना ही उन पर कार्यवाही की।

जानकारी के अनुसार ऊषा वंशकार पत्नी स्व. वनमाली वंशकार निवासी वार्ड क्र. 07 पुराने पावर हाउस के पास करैरा थाना करैरा ने बताया कि 06 अक्टूबर 2025 समय लगभग सुबह 9 बजे की बात है कि मैं अपने घर के बाहर नाली को पानी से निकास हेतु पत्थर हटा रही थी तभी इतने में पास में निवास करने वाले अतुल उर्फ श्यामसुंदर मिश्रा, ममता मिश्रा, भगवती मिश्रा, व इनके किरायेदार पुष्पेन्द्र कुशवाह एवं विकास पाल निवासी नरवर एक राय होकर आये, और मुझसे कहने लगे कि  तुम नाली से पत्थर क्यों निकाल रही हो, मैंने कहा की नाली के पानी के निकास हेतु पत्थर निकला रही हूँ क्योंकि मेरे घर में गंदा पानी भरता है।

तभी इसी बात को लेकर सभी लोगों ने मुझे अश्लील गालियां देनी शुरू कर दी। जब मैंने गालियां देने से मना किया तो उक्त लोगों ने एकराय होकर मेरी बुरी तरह लात घूसों से मारपीट कर दी जब मैं चिल्लाई तो मेरी आवाज सुनकर मेरा पुत्र रवि वंशकार आ गया और वहीं मेरे परिजनों ने मुझे बचाया नहीं होता,तो यह लोग मुझे जान से मार देते और मेरे पुत्र के साथ भी सभी ने मारपीट कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया।

छूआछूत की भावना रखते हैं आरोपी

यह घटना मैंने थाना करैरा पुलिस को जाकर बताई, जिसपर पुलिस ने एफआईआर दर्ज ना करते हुए मेरे द्वारा एक सादा कागज पर आवेदन ले लिया। लेकिन अभी तक उक्त लोगों के विरूद्ध कार्यवाही नहीं हुई है उक्त आरोपी खुलेआम घूम रहे है और बोल रहे है कि तूने थाने में रिपोर्ट करके क्या कर लिया अब तुझे व तेरे लडके को जान से मारना है और इस बस्ती से बेदखल करना हैं। पीड़िता ने बताया कि आरोपी मुझसे छूआछूत की भावना रखते है और चाहे जब जातिसूचक शब्द एवं गालियों से अपमानित करते रहते हैं। इस घटना से मैं व मेरा पूरा परिवार काफी भयभीत बना हुआ हैं आरोपियों पर मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही की जाये।