SHIVPURI NEWS मायापुर के मानिकपुर गांव में पानी के गड्ढे में डूबे चाचा-भतीजे,मौत

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना सीमा में आने वाले ग्राम मानिकपुर में मंगलवार शाम दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। दोनों एक कृषि फार्म पर बने पानी के गड्ढे में डूब गए थे। मृतकों की पहचान 8 वर्षीय सोमपाल पिता दीवान आदिवासी और 7 वर्षीय सन्नू पिता प्रमोद आदिवासी के रूप में हुई है। दोनों आपस में चाचा-भतीजे थे। पुलिस ने केस दर्ज कर बुधवार को दोनों का पोस्टमार्टम कराया है।

जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चों के परिवार मायापुर थाना क्षेत्र में गांव के पास स्थित एक कृषि फार्म पर मजदूरी करने गए थे। बच्चे भी उनके साथ खेत पर चले गए थे। दोपहर करीब चार बजे दोनों बच्चे फार्म पर बने पानी के गड्ढे पर नहाने और खेलने के लिए पहुंच गए, लेकिन गड्ढे की गहराई का अंदाजा न होने की वजह से वे उसमें डूब गए।

जब काफी देर तक बच्चे नजर नहीं आए तो परिजन उन्हें तलाशते हुए गड्ढे के पास पहुंचे, जहां बच्चों के कपड़े पड़े मिले। शक होने पर जब परिजनों ने गड्ढे में उतर कर देखा तो दोनों के शव पानी में मिले। बच्चों को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर बुधवार को दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराया है। सन्नू तीन भाई-बहनों में से एक था, जबकि सोमपाल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।