NHAI और ठेकेदार की लापरवाही,हादसो के बाद भी धृतराष्ट्र बने बैठे है,लगातार दुर्घटना

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के अमोला पुल के पास पिछले 1 साल से सड़क को डेढ़ मीटर ऊंचा करने का काम काफी धीमी गति से चल रहा है।बमुश्किल एक साइड करैरा से शिवपुरी तरफ का काम पूरा हुआ है और दूसरी तरफ शिवपुरी से झांसी वाली साइड का काम भी धीरे-धीरे चल रहा है। इस काम को पूरा होने में 4 इधर माह का समय लगेगा।

सडक के दोनो तरफ रैलिंग तक नहीं है, जिसके चलते हादसे हो रहे हैं। एक हादसे में तो कार सवार चार लोग सिंध नदी में गिर गए थे और ग्रामीणों ने उनको समय रहते बचा लिया था, वहीं एक पिकअप वाहन मंगलवार सुबह अनियंत्रित होकर पानी में गिरने वाला था, लेकिन रोड पर रखे इमों से टकराकर रुक गया। ऐसे में इस मार्ग पर वाहनों को आना-जाना किसी खतरे से कम नहीं है। इधर जिम्मेदारों ने तो काम को लेकर सूचना-संकेतक नहीं लगाए हैं।

जानकारी के मुताबिक जब 20 साल पहले इस हाइसे का निर्माण किया गया था, उस समय मड़ीखेड़ा डैम को पूरे तरीके से भरा नहीं जाता था। अब पिछले कुछ सालों से डैम को पूरी क्षमता तक भरा जाने लगा तो अमोला पुल के पास ही एक किमी के क्षेत्र में रोड पर करीब आधा फीट पानी प्रभावित और हर समय बड़ा हादसा होने का डर बना रहता था। इसी को ध्यान में रखते हुए फरवरी 2025 में एक किमी के क्षेत्र में दोनों तरफ से रोड को डेढ़ मीटर ऊंचा करने का काम एनएचएआई ने शुरू करवाया और यह काम 6 महीने में दोनों तरफ से पूरा करने के दावे किए जा रहे थे, लेकिन गुजरने बाद साइड की रोड ही बनी है और अब दूसरी साइड का काम शुरू हुआ है। इस फेर में दोनों तरफ का ट्रैफिक नई वाली रोड से निकाला जा रहा है। अभी वाहन चालकों को 4 से 5 महीने तक इस गंभीर समस्या से परेशान होना पड़ेगा।

एनएचएआई सहित काम करने वाली एनसीसी कंपनी के जिम्मेदारों ने इस निर्माण कार्य को लेकर कोई भी सूचना व संकेतक नहीं लगाए। जिससे वाहन चालक पहले ही इस निर्माण कार्य को लेकर जानकारी हो जाए और इस क्षेत्र से धीमी गति से निकलें। 9 माह से यह काम जारी है और अभी तक इस संबंध में कोई सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है। सबसे ज्यादा दिक्कत तो रात के समय आती है। कानपुर-झांसी हाईवे पर हर रोज हजारों की संख्या में छोटे-बड़े वाहनों का निकलना होता हैं। ऐसे में हमेशा इस क्षेत्र से गुजरने समय हादसा होने का खतरा बना रहता है।

इनका कहना हैं
यह यह बात सही है कि रोड के दोनों तरफ रेलिंग लगाना चाहिए। हम जल्द ही यहां रेलिंग लगवाएंगे और ठेकेदार को रोड के दोनों तरफ सूचना व संकेतक लगाने के लिए निर्देश देंगे। हाइवे पर सड़क का काम जल्द पूरा होगा।
उमाकांत मीणा, महाप्रबंधक, एनएचएआई, शिवपुरी