शिवपुरी। खांसी के उपचार में प्रयोग होने वाली दवा कोल्ड्रिफ़ और नेस्ट्रो डीएस कफ सिरप के विक्रय पर शिवपुरी जिले में प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब यह दवाएं जिले में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होंगी। प्रतिबंध का मुख्य कारण बच्चों में इन दवाओं के सेवन से गंभीर हानिकारक प्रभावों का सामने आना बताया गया है।
उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषिश्वर ने प्रेस को जारी जानकारी में बताया कि समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के आधार पर यह संज्ञान लिया गया कि कोल्ड्रिफ़ और नेस्ट्रो डीएस कफ सिरप का बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। बच्चों की सुरक्षा और जनहित को ध्यान में रखते हुए औषधि निरीक्षकों को इन दवाओं के विक्रय पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए।
इस संबंध में कार्यालय से आदेश क्रमांक 51 दिनांक 6 अक्टूबर 2025 जारी किया गया है। अधिकारियों ने जनता से अनुरोध किया है कि वे बच्चों को इन दवा का सेवन न करवाएं और किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए केवल चिकित्सक से परामर्श लें।
उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषिश्वर ने प्रेस को जारी जानकारी में बताया कि समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के आधार पर यह संज्ञान लिया गया कि कोल्ड्रिफ़ और नेस्ट्रो डीएस कफ सिरप का बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। बच्चों की सुरक्षा और जनहित को ध्यान में रखते हुए औषधि निरीक्षकों को इन दवाओं के विक्रय पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए।
इस संबंध में कार्यालय से आदेश क्रमांक 51 दिनांक 6 अक्टूबर 2025 जारी किया गया है। अधिकारियों ने जनता से अनुरोध किया है कि वे बच्चों को इन दवा का सेवन न करवाएं और किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए केवल चिकित्सक से परामर्श लें।