SHIVPURI NEWS: जुबान पर कंट्रोल नहीं रख सकी नपाध्यक्ष,अब हो गई सोशल पर ट्रोल-लोगों का गुस्सा फूटा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा एक दैनिक समाचार पत्र के दिए गए वर्जन मे अपनी जुबान पर कंट्रोल नहीं रख सकी। गायत्री शर्मा ने वार्ड क्रमांक 21 के पार्षद रघुराज गुर्जर के इस्तीफे को लेकर वर्जन दिया कि रघुराज की घर की स्थिति खराब है उनकी चार बेटियां है,काम करने वाला कोई है नही। अध्यक्ष महोदय के इस बयान के बाद आम जन का गुस्सा सोशल पर फूट पडा। अध्यक्ष जी के इस बयान के बाद भाजपा पर भी लोग निशाना साध रहे है।

सबसे पहले पढ़िए 4 बेटियों के पिता रघुराज ने क्या कहा
नपाध्यक्ष के इस बयान से नाराज पार्षद रघुराज सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली। पार्षद ने लिखा अध्यक्ष जी, बेटियां बोझ नहीं होतीं और न उनसे घर की स्थिति और आर्थिक स्थिति खराब होती है। बेटियां लक्ष्मी होती हैं। बेटियां होना सौभाग्य की निशानी होती है। मैं आडंबर में नहीं जीता। मैंने कभी गर्भपात नहीं कराया, उन्हें दुनिया में आने दिया। पार्षद रघुराज सिंह ने अपनी पोस्ट में अपनी बेटियों की पढ़ाई-लिखाई की जानकारी दी। साथ ही लिखा अध्यक्ष जी आपकी जैसी अमीरी मुझे नहीं चाहिए, वो आपको मुबारक। मेरी चार बेटियों की जिम्मेदारी मेरी है, प्रभु की है। वो मेरे लिए बोझ नहीं, मेरे प्राण है। आपकी नजर में बेटियों का होना बोझ, और पाप होगा, मेरा तो सौभाग्य है मेरी बेटियां। उनकी यह पोस्ट पूरे दिन चर्चा का विषय बनी रही।

यह दौलत मुझे आपसे अधिक अमीर बनाती हैं
अध्यक्ष जी मेरी आर्थिक स्थिति बेशक आपके जितनी मजबूत नहीं है क्योंकि मैंने कभी कमीशनखोरी नहीं की, लूट नहीं की। किसी के मकान और जमीन पर कब्जा नहीं किया। कभी जनता के पैसों की लूट नाहीं की, भ्रष्टाचार नहीं किया। शहर का कोई व्यक्ति नहीं कह सकता। हमेशा उच्च आदर्श और नैतिकता के पैमाने को अपने लिए रखा है। उन्हीं के अनुरूप जिया हूं। घर में हराम का पैसा नहीं आने दिया। अपनी संतान को चरित्र वान बनाया है। किसी का कोई कर्जा नहीं है। अच्छी चरित्रवान संतान है, यही मेरी पूंजी है। समाज और जनता के बीच अच्छी छवि और सम्मान है। यही मेरी दौलत है जो मुझे आपसे अमीर बनाती है।

अहंकार घमंड और बदजुबानी है अध्यक्ष:नेता प्रतिपक्ष
नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता शशि शर्मा ने कहा कि अध्यक्ष जी  का राजू गुर्जर भाई साहब के इस्तीफे पर जो प्रतिक्रिया दी उससे साबित होता है कि उनमे कितना अहंकार घमंड और बदजुबानी है और उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए कौन से त्याग और जन सेवा की उनको तो ख़ैरात में पद मिला जिस पर अध्यक्ष जी को बहुत घमंड है और उन्होंने जो राजू भाई की बच्चियों को लेकर कहा वो बिल्कुल अशोभनीय है बच्चियां कोई बोझ नहीं होती परिवार पर वो लक्ष्मी दुर्गा का रूप होती है l शर्म आनी चाहिए अध्यक्ष जी को जो ऐसा बयान दे रही है।  आज उनके भाजपा के पार्षद उनका विरोध कर रहे वजह यही उनका अहंकार घमंड है जिसकी वजह से आज शहर स्वर्ग से नरक बन रहा हैं।

नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा अपने इस बयान के बाद सोशल पर ट्रोल की जा रही है। आमजन का कहना है कि खैरात में पद मिला है इसलिए इसकी कीमत नहीं की। भारतीय संस्कृति में बेटियों का देवी के स्वरूप माना गया है। वह अपने साथ अपना ओर अपने परिवार का भाग्य लाती है। कुल मिलाकर गायत्री शर्मा अपनी जुबान पर कंट्रोल नहीं कर सकी इसलिए अब लोग अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे है और लगातार उनको लोग ट्रोल कर रहे है।

इधर फिर विरोध का बढ रहा है कारवां
नपा उपाध्यक्ष सरोज रामजी व्यास का कहना है कि हमारी लड़ाई नगर पालिका में भ्रष्टाचार को लेकर है। प्रभारी मंत्री के निर्देश के बाद भी हमारे वाडों में नवरात्र में गड्ढे तक नहीं भरे। वार्ड में जाकर जनता से पहले माफी मांगेगे, उसके बाद इस्तीफे देंगे।

पार्षद ओमी जैन ने भी किया इस्तीफे का ऐलान इस्तीफा,वार्ड 5 से भाजपा पार्षद ओम प्रकाश ओमी जैन ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। हालांकि वे इस्तीफा कम सर्पिगे, इस बात का उल्लेख नहीं किया। पार्षद जैन का कहना है कि इस्तीफा हर हाल में दूंगा। इसे लेकर अन्य पार्षदों के साथ बैठक कर रहे हैं। वार्ड 9 की पार्षद स्तुि रत्नेश डिंपल जैन, वार्ड 17 से पार्षद राजा यादव और वार्ड 18 से भाजपा पार्षद रीना कुलदीप शर्मा ने अपने इस्तीफे की घोषणा पूर्व से कर दी है वह सोमवार को कलेक्टर शिवपुरी को अपना त्याग पत्र सौंप सकते है।