SHIVPURI NEWS: NCC शिविर, 4 जिले के 300 कैडेट्स में राष्ट्रप्रेम, फायरिंग और नेतृत्व की क्षमता के गुण

Bhopal Samachar

शिवपुरी। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी के परिसर में 35 मध्य प्रदेश बटालियन एनसीसी शिवपुरी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर उत्साहपूर्वक संचालित हो रहा है। शिविर का आयोजन 6 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 15 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इस दौरान कैडेट्स में अनुशासन, राष्ट्रप्रेम, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास लक्ष्य रखा गया है।

बटालियन के कमान अधिकारी एवं कैंप कमांडेंट कर्नल विजय वीर सिंह दहिया ने बताया कि शिविर में शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, श्योपुर और ग्वालियर जिलों की जूनियर एवं सीनियर एनसीसी इकाइयों के लगभग 300 कैडेट्स भाग ले रहे हैं। शिविर में दैनिक समय सारणी के अनुसार प्रातः पीटी एवं योगाभ्यास से लेकर ड्रिल, फायरिंग, तथा खेलकूद की विभिन्न विधाओं वॉलीबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल, खो-खो और दौड़ इत्यादि में कैडेट्स को नियमित प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

शिविर में एनसीसी के पाठ्यक्रमानुसार मैप रीडिंग, एस.एस.सी.डी., 22 राइफल का खोलना-जोड़ना, मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य, हेल्थ एंड हाइजीन, साइबर सिक्योरिटी और स्वच्छता जैसे विषयों पर सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण कराया जा रहा है। साथ ही, शिवपुरी के विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा फायर फाइटिंग, ब्लड डोनेशन और सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान एवं लाइव डेमो आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे कैडेट्स को जीवन उपयोगी व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त हो रहा है।

इस प्रशिक्षण शिविर का संचालन कमान अधिकारी एवं कैंप कमांडेंट कर्नल विजय वीर सिंह दहिया और बटालियन के एडम अफसर लेफ्टिनेंट कर्नल ए.एन. रेड्डी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्य में कैप्टन मनोज भिरोरिया, कैप्टन अरविंद दोहरे, कैप्टन गुलाब सिंह, लेफ्टिनेंट अनीता कैमोर, लेफ्टिनेंट किरण मेहरा, लेफ्टिनेंट सारिका माहेश्वरी, जीसीआई रिया बघेल, ट्रेनिंग जेसीओ भूपेंद्र सिंह एवं बटालियन का समस्त पी.आई. स्टाफ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, शिविर की समस्त व्यवस्थाओं का दायित्व सूबेदार मेजर अमरजीत मलिक कुशलतापूर्वक संभाल रहे हैं।