नरवर। प्रेमिका को मैसेज करने पर प्रेमी भड़क गया। उसने अपने साथियों के साथ युवक को फोन कर मिलने बुलाया। युवक की जगह दूसरा युक्क अपने पिता के साथ मिलने पहुंचा। मैसेज करने वाले युवक को संग नहीं लाने पर पिता-पुत्र पर लाठी और डंडों से हमला कर दिया। बचकर भाग रहे युवक पर कट्टे से गोली मारी, जो रास्ते से जा रहे किसान के हाथ में लगी। पिछोर थाना पुलिस ने दो नामजद सहित सात हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम मादौन खुर्द निवासी फरियादी संजय उम्र 23 साल पुत्र हरनाम लोधी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 16 अक्टूबर को दिन में 11:39 बजे मेरे मोबाइल नंबर पर 8269621381 से कॉल आया। कहने लगा कि मुझे तुझसे मिलना है, तू जीरो पॉइंट पर हरिओम को लेकर आ जा। मैंने मिलने का कारण पूछा तो बोला कि यहीं आ जा, यहीं बता दूंगा। मैं अपने पापा हरनाम लोधी के साथ 2:15 बजे जीरो पॉइंट माताटीला बांध के पास हरीनगर पहुंचा। मुझे गरेठा के बृजेंद्र लोधी, सागर उर्फ मनोज लोधी और 4-5 लड़के मिले। सभी हाथों में लाठी, डंडे और हथियार लिए थे।
सागर लोधी ने मुझसे कहा कि तू संजय है, तो मैंने कहा कि मैं संजय ही हूं। फिर उसने पूछा कि हरिओम साथ में नहीं आया। मैंने कहा कि हरिओम मेरे साथ नहीं आया है, तो सभी लोग गालियां देने लगे। सभी मिलकर मेरी और पिता हरनाम की लाठी, डंडों से मारपीट करने लगे। बचकर भागने लगे तो बृजेंद्र लोधी ने जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। मैं तो बच गया, लेकिन पास से निकल रहे संतोष लोधी के दाहिने हाथ में गोली लगी।
गोली लगने के बाद सभी लोग वहां से एक और गोली चलाते हुए भाग गए। भागते समय कह रहे थे कि थाने में रिपोर्ट कराने गए तो जान से खत्म कर देंगे। मैं पिता के संग घायल संतोष लोधी का इलाज कराने ले गया। पुलिस ने हमलावर ग्राम गरेठा निवासी बृजेंद्र लोधी और सागर लोधी के खिलाफ नामजद सहित 5 अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 109, 125, 296, 115(2), 351(3), 191(2), 191(3), 190 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पिछोर टीआई उमेश उपाध्याय का कहना है कि टीमें गठित कर हमलावरों को तलाश रहे हैं। जल्द गिरफ्तारी के प्रयास हैं।