करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के सीहोर थाना सीमा में निवास करने वाली एक 16 साल की नाबालिग घर गायब हो गई। परिजनों का कहना था कि बेटी को तलाश करने का हर संभव प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। सीहोर थाना पुलिस ने परिजनों की सूचना पर अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 137 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सीहोर निवासी चित्रा उम्र 16 साल पुत्री राजेंद्र कोली 26-27 अक्टूबर की दरम्यानी रात से लापता हो गई। पिता राजेंद्र कोली उम्र 37 साल का कहना है कि 26 अक्टूबर की रात 10 बजे मैं और मेरे बच्चे खाना खाकर मकान में सो गए थे। 27 अक्टूबर की रात 1 बजे मेरी नींद खुली तो बेटी चित्रा कमरे में नहीं थी। पत्नी को जगा कर बेटी को आसपास गांव में ढूंढा और रिश्तेदारी में भी कॉल कर पूछा। सभी जगह तलाशने के बाद भी बेटी का पता नहीं चल सका है।