शिवपुरी में 5 दिन का खेलो का कुंभ,10 संभाग के 860 खिलाड़ी होंगे शामिल

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शहर के फिजिकल कॉलेज में 1 नवंबर से आयोजित होने वाली 69वीं राज्य स्तरीय योगासन, क्रिकेट एवं हैंडबॉल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर डीईओ विवेक श्रीवास्तव द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें 10 संभागों के 860 खिलाड़ी राज्य स्तरीय खेल स्पर्धा में प्रतिभा दिखाएंगे।

शनिवार को शहर के उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित बैठक में दायित्वों का निर्धारण करते हुए डीईओ श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी तैयारी ऐसी होनी चाहिए जिससे प्रदेश के अलग-अलग संभागों से आने वाले खिलाड़ी अच्छी छवि लेकर लौटें। टीमों के आने का रूट, समय,खिलाड़ियों व टीम प्रबंधन समिति से संपर्क कर उनके ठहरने वाले स्थान पर पर पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।

10 संभागों से 860 खिलाड़ी सहित टीम प्रबंधन एवं स्टेट अफसर सहित 200 लोगों के लिए आवश्यक व्यवस्था की जाए। इस मौके पर क्रमांक 2 स्कूल प्राचार्य अर्चना शर्मा, प्राचार्य एसपी भार्गव, प्राचार्य एनके जैन, जिला खेल अधिकारी चंद्रशेखर बैमटे, यादवेंद्र चौधरी, राकेश शर्मा, राजीव श्रीवास्तव, राघवेंद्र रघुवंशी, अजय बाथम, इंद्रजीत पाल, मनोज गुप्ता, सदाशिव भार्गव, दीपक माझी, राजेश जाटव, विनय रावत, अनिल चौहान, इमरान खान, धर्मेंद्र शिवहरे, गोलू लोधी, मृदुल शर्मा, पवन शर्मा, वरिंद्र शर्मा, अमित तिवारी सहित आयोजन समिति के लोग मौजूद थे।

यह प्रतियोगिता होंगी आयोजित
बैठक में जिला खेल अधिकारी चंद्रशेखर बैमटे ने बताया कि कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में राज्य स्तरीय 69 वी शालेय खेल प्रतियोगिता शिवपुरी में 1 से 5 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। जिन स्थान पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाए वहां खेल मैदानों की आवश्यक मरम्मत और साफ सफाई की व्यवस्था की जाए। वहीं ठहरने के स्थान एवं खेल मैदान में प्रसाधन, चिकित्सा तथा नियंत्रण कक्ष बनाकर टीमों के मार्गदर्शन की भी व्यवस्था की जाए।

डीएसओ बैमटे के मुताबिक इस बार शिवपुरी में राज्य स्तरीय 14,17 व 19 वर्ष बालक बालिका योगासन प्रतियोगिता, हैंडबॉल 19 वर्ष बालक बालिका और 19 वर्ष क्रिकेट बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें योगासन प्रतियोगिता शहर के फिजिकल कॉलेज व कन्या शिक्षा परिसर, हैंडबॉल प्रतियोगिता फिजिकल कॉलेज और क्रिकेट प्रतियोगिता श्रीमंत माधव राव सिंधिया खेल परिसर में आयोजित की जाएगी।