मंडी में किसानों की फसल कम तौलने पर व्यापारियों को 51 हजार का अर्थदंड

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले की पिछोर अनाज मंडी में फसल की तौल में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। किसानों ने मूंगफली फसल तुलाई में हेराफेरी पकड़ी, जिसके बाद दो व्यापारियों पर आरोप लगे। इसके बाद यह मामला 51 हजार रुपए मंदिरों में दान देकर सुलझाया गया।

शनिवार देर शाम हुई इस घटना में, किसानों ने कांटे पर वजन दोबारा कराया तो 50 किलो में करीब डेढ़ किलो का अंतर पाया गया। कफार गांव के किसान चंद्रभान लोधी और एक अन्य किसान अपनी मूंगफली की फसल लेकर मंडी पहुंचे थे, जहां यह गड़बड़ी सामने आई।

किसानों ने विधायक प्रीतम लोधी को दी सूचना
किसानों ने तत्काल इसकी सूचना जिला पंचायत सदस्य सियाराम लोधी को दी। मौके पर पहुंचे सियाराम लोधी ने भी कांटे में गड़बड़ी की पुष्टि की और इसकी जानकारी पिछोर विधायक प्रीतम लोधी को दी।

विधायक प्रीतम लोधी ने किसानों की इच्छा के अनुसार कार्रवाई करने को कहा, जिसमें एफआईआर या सामाजिक दंड का विकल्प दिया गया। इस पर किसानों ने पंचायत कर निर्णय लिया कि दोनों व्यापारी 51 हजार रुपए दान स्वरूप दो मंदिरों में देंगे।

दो मंदिरों में 51 हजार रुपए दान देने की सजा
निर्णय के मुताबिक, कफार गांव के मंदिर को 25,500 रुपए और गोराकला गांव के मंदिर को 25,500 रुपए दिए गए। व्यापारियों ने सहमति जताते हुए मौके पर ही राशि दी, जिसके बाद यह विवाद शांत हुआ और निपटारा हो गया।