पलंग के पाये से दुपट्टे पर लटकी मिली 15 साल की नाबालिग,पढ़िए खबर

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाना सीमा में रहने वाली एक 15 साल की नाबालिग अपने ही घर पर परिजनो को फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। मौके पर पहुंची करैरा थाना पुलिस ने क्राइम सीन की जांच की तो किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। नाबालिग की लाश दुपट्टे से लटकी मिली है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर  जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार करैरा नगर के  वार्ड 14 चुन्नीलाल यादव की गली, करैरा निवासी अनामिका वंशकार उम्र 15 साल पुत्री स्व. नरेंद्र वंशकार ने शुक्रवार की शाम फांसी पर लटकी मिली है।

चाचा राहुल बंशकार का कहना है कि 24 अक्टूबर की शाम 7 बजे वह करैरा बाजार में थे। तभी भतीजे सत्यम वंशकार का कॉल आया और बताया कि अनामिका दीदी ने ऊपर वाले कमरे में दुपट्टे से लोहे के पलंग के पाये से फांसी लगा ली है। घर पहुंचकर देखा तो भतीजी अनामिका की मौत हो चुकी थी।