सतनवाड़ा मे पागल कुत्ते का आतंक,4 घंटे में 35 लोगों को काटा-दहशत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सतनवाडा कस्बे में रविवार को एक पागल कुत्ते ने चार घंटे में 35 लोगों को अपना शिकार बना लिया। कुत्ते के पागल और उसके द्वारा बच्चे से बूढो तक को अपना शिकार बनाने की घटना से सतनवाड़ा कस्बे में दहशत है। सभी लोगों को सतनवाड़ा के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया,जहां से 5 लोगों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है। बताया जा रहा है कि सतनवाड़ा के कुछ युवा हाथो मे लठ्ठ लेकर इस पागल डॉग की तलाश कर रहे है लेकिन अब यह डॉग कही छिपकर बैठ गया है।

मुताबिक, जानकारी के सतनवाड़ा कस्बे में रविवार की शाम 4 बजे से आवारा पागल कुत्ते ने बच्चों, महिलाओं और पुरुषों को काटना शुरू कर दिया। रात 8 बजे तक लगभग 35 लोगों को कुत्ते ने काट लिया। सतनवाड़ा निवासी शबनम पुत्री हरिदास जाटव, आयुष पुत्र मोहन सिंह जाटव, टिंकू पुत्र गेंदू आदिवासी, अभिषेक पुत्र दुक्की जाटव, मिथलेश जाटव, बलराम पुत्र मुरारी जाटव, आयुष पुत्र तेज सिंह जाटव, रत्वी आदिवासी, विशाल सोनी, क्रिश राठौर, आरव बाथम, नीरज कुशवाह, महेश धाकड़, अनिल गुर्जर, किशन सेन, विवेक पुत्र प्रकाश, देवी प्रजापति, जालिम गुर्जर, सलमान खान, कृष्ण राठौर, दिलीप धाकड़, बारां निवासी रामेश पुत्र बनवारी आदिवासी, कांकर निवासी छाटिया पुत्र रामसेवक धाकड़, नारायण पुत्र सुखलाल शाक्य आदि कुत्ते के काटने से घायल हैं।

सभी सतनवाड़ा पहुंचे, जहां से उन्हें शिवपुरी भेज दिया गया। इनमें से 5 मरीज जिला अस्पताल में इलाज कराने आए हैं। घटना के बाद स्थानीय लोग लाठियां लेकर पागल कुत्ते को तलाश रहे हैं, ताकि किसी और को न काट सके।