शिवपुरी। साढ़े चार महीने से थमी शहनाइयों की गूंज अब फिर से बजने को तैयार है। 12 जून को गुरु अस्त होने और 6 जुलाई से चातुर्मास लगने से जिन शुभ कार्यों पर विराम लग गया था, वे अब 1 नवंबर को देवउठनी एकादशी से पुनः प्रारंभ होंगे। 142 दिनों बाद फिर सहालग का मौसम गुलजार होगा।
शहर के मैरिज गार्डन, होटल, डीजे-बैंड वालों और कैटरर्स की काफी पहले से ही बुकिंग हो चुकी है। इधर सहालग वाले परिवारों में तैयारियों की हलचल शुरू हो चुकी है। वहीं बाजारों में भी खरीदारी का दौर दिखने लगा है। मैरिज गार्डन संचालकों ने बताया कि मैरिज गार्डनों में तैयारियां शुरू हो गई है। जो कमियां थी उन्हें दूर किया गया है। नवंबर में 13 और दिसंबर में सिर्फ 3 विवाह मुहूर्त होने के बावजूद डेढ़ महीने में जिलेभर में सैकड़ों शादियां होने का अनुमान है।
15 दिसंबर से 14 जनवरी तक मलमास
चातुर्मास के बाद फिर प्रारंभ हो रहे नए सहालगी सीजन में केवल डेढ़ महीने ही विवाह होंगे, क्योंकि 15 दिसंबर से 14 जनवरी तक मलमास होने की वजह से विवाह नहीं हो सकेंगे। विवाह मुहूर्त 15 दिसंबर से 4 फरवरी तक भी नहीं होंगे। शुक्र ग्रह के उदित होने के बाद 5 फरवरी से मुहूर्त की शुरुआत होगी।
सराफा में नरमी से ग्राहक बढ़ेगी
इन दिनों सोना-चांदी के दाम रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंचे हैं। दोनों कीमती धातुओं के दामों में दिवाली के बाद थोड़ी कमी आई है। ऐसे में सराफा बाजार में सहालग सीजन की खरीदारी का दौर जारी है। सराफा कारोबारियों के अनुसार गहने खरीदारी और निवेश के लिए यही बेहतर समय है। एक अनुमान के मुताबिक वैसे जिन घरों में शादियां हैं, उन्होंने दिवाली से पहले ही खरीदारी शुरू कर दी थी।
शहर का बाजार पिछले एक महीने से त्योहारी कारोबार से गुलजार था, वहीं अब अगले डेढ़ महीने अब सहालगी ग्राहकी से बाजार में अच्छे कारोबार की उम्मीद है। इस बार 1 नवंबर को देवउठनी एकादशी है और इसके बाद डेढ़ महीने तक सहालगी सीजन रहेगा। बताया जाता है कि इस दिन मांगलिक कार्यों की शुरुआत होते ही जमकर शादियां होंगी। कैटरर्स ने बताया कि अब पांच महीने बाद फिर से सहालगी सीजन की शुरुआत होने जा रही है। पहले दिन 1 नवंबर को ही काफी बुकिंग हैं, लिहाजा अच्छे कारोबार की उम्मीद है।
ये रहेंगे विवाह मुहूर्त
नवंबर : 2, 3, 5 (कार्तिक पूर्णिमा), 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25 और 30
दिसंबर : 4, 5 और 6
शहर के मैरिज गार्डन, होटल, डीजे-बैंड वालों और कैटरर्स की काफी पहले से ही बुकिंग हो चुकी है। इधर सहालग वाले परिवारों में तैयारियों की हलचल शुरू हो चुकी है। वहीं बाजारों में भी खरीदारी का दौर दिखने लगा है। मैरिज गार्डन संचालकों ने बताया कि मैरिज गार्डनों में तैयारियां शुरू हो गई है। जो कमियां थी उन्हें दूर किया गया है। नवंबर में 13 और दिसंबर में सिर्फ 3 विवाह मुहूर्त होने के बावजूद डेढ़ महीने में जिलेभर में सैकड़ों शादियां होने का अनुमान है।
15 दिसंबर से 14 जनवरी तक मलमास
चातुर्मास के बाद फिर प्रारंभ हो रहे नए सहालगी सीजन में केवल डेढ़ महीने ही विवाह होंगे, क्योंकि 15 दिसंबर से 14 जनवरी तक मलमास होने की वजह से विवाह नहीं हो सकेंगे। विवाह मुहूर्त 15 दिसंबर से 4 फरवरी तक भी नहीं होंगे। शुक्र ग्रह के उदित होने के बाद 5 फरवरी से मुहूर्त की शुरुआत होगी।
सराफा में नरमी से ग्राहक बढ़ेगी
इन दिनों सोना-चांदी के दाम रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंचे हैं। दोनों कीमती धातुओं के दामों में दिवाली के बाद थोड़ी कमी आई है। ऐसे में सराफा बाजार में सहालग सीजन की खरीदारी का दौर जारी है। सराफा कारोबारियों के अनुसार गहने खरीदारी और निवेश के लिए यही बेहतर समय है। एक अनुमान के मुताबिक वैसे जिन घरों में शादियां हैं, उन्होंने दिवाली से पहले ही खरीदारी शुरू कर दी थी।
शहर का बाजार पिछले एक महीने से त्योहारी कारोबार से गुलजार था, वहीं अब अगले डेढ़ महीने अब सहालगी ग्राहकी से बाजार में अच्छे कारोबार की उम्मीद है। इस बार 1 नवंबर को देवउठनी एकादशी है और इसके बाद डेढ़ महीने तक सहालगी सीजन रहेगा। बताया जाता है कि इस दिन मांगलिक कार्यों की शुरुआत होते ही जमकर शादियां होंगी। कैटरर्स ने बताया कि अब पांच महीने बाद फिर से सहालगी सीजन की शुरुआत होने जा रही है। पहले दिन 1 नवंबर को ही काफी बुकिंग हैं, लिहाजा अच्छे कारोबार की उम्मीद है।
ये रहेंगे विवाह मुहूर्त
नवंबर : 2, 3, 5 (कार्तिक पूर्णिमा), 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25 और 30
दिसंबर : 4, 5 और 6