SHIVPURI की सड़कों पर वाहनों का प्रेशर, आधा दर्जन चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल का डिमांड

Bhopal Samachar

शिवपुरी। यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए शहर के तीन मुख्य चौराहों गुरुद्वारा, गुना नाका व ग्वालियर बायपास पर नगर पालिका ने वर्ष 2020 में ट्रैफिक सिग्नल लगवाए थे। कुछ साल यह सिग्नल सही तरह से चले, लेकिन दो साल से अधिक समय से बंद पड़े हैं। इससे यातायात व्यवस्था लड़खड़ा गई है। इतना ही नहीं इन बंद सिग्नलों को चालू करने के अलावा शहर में 8 से 10 चौराहे व मार्ग ऐसे है जहां पर इस समय ट्रैफिक सिग्नलों की सख्त जरूरत है। वहीं शहर के कोर्ट रोड को वन वे करने का काम एक माह पूर्व किया गया था, लेकिन व्यापारियों के विरोध के चलते यह निर्णय भी चंद घंटो बाद निरस्त हो गया, जो कि यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए जरूरी है।

जानकारी के मुताबिक शहर की आबादी व वाहनों की संख्या में पिछले कुछ सालों में काफी इजाफा हुआ है। इस फेर में शहर के मुख्य मार्गों व चौराहों पर ट्रैफिक का भारी दबाव है। कई चौराहे ऐसे हैं, जहां पर सिग्नल न होने से वाहन चालक चारों तरफ से आने वाले वाहनों को ध्यान से देखते ही नहीं हैं और दुर्घटना हो जाती है। इसके अलावा कुछ जगह तो जाम के हालात बने रहते हैं। पहले  शहर में लगे यह तीन सिग्नल चालू रहते थे, तो कहीं न कहीं यातायात व्यवस्था ठीक चलती थी और चौराहों से वाहन निकालने में परेशानी भी नहीं आती थी। लेकिन अब शहर में वाहनों की संख्या बढ़ने और सिग्नल खराब होने के साथ ही यातायात व्यवस्था दुरुस्त न होने से आए दिन जाम व हादसों का डर बना रहता है। 

शहर के चौराहों पर पहले निकलने के फेर में दोपहिया से लेकर चार पहिया वाहन आपस में भिड़ जाते हैं और कई बार लोग घायल तक हो जाते हैं। ऐसे में अगर इन चौराहों पर सिग्नल लगेंगे तो इन होने वाले हादसों में कमी होगी, बल्कि वाहन चालकों को यातायात नियमों के साथ चलने के लिए जागरूक होंगे। महानगरों की तरह शिवपुरी शहर में भी बेहतर यातायात व्यवस्था होगी। वाहन चालक भी अनुशासित होकर वाहन संचालित करेगें।


एक माह से लंबित शहर की कोर्ट रोड पर वन वे का निर्णय
ट्रैफिक व जिला प्रशासन ने मिलकर शहर की मुख्य कोर्ट रोड को वन वे करने का निर्णय एक माह पूर्व लिया था और इसको लागू भी किया। लेकिन जिस दिन यह नियम लागू हुआ, उसी दिन कोर्ट रोड के व्यापारियों ने इसका विरोध कर दिया तो प्रशासन ने यू टर्न ले लिया और तब से लेकर आज तक कोर्ट रोड पर वन वे का निर्णय लंबित पड़ा है। अब त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है और दशहरा व दिवाली आने में कुछ दिन शेष है और सबसे अधिक ट्रैफिक इसी कोर्ट रोड पर होता है। ऐसे में इस बार दिवाली पर इस रोड पर जाम न हो, यह प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।

शहर के इन चौराहों व मार्गों पर लगे सिग्नल
शहर में पिछले 5 साल में दोपहिया से लेकर चार पहिया वाहन पहले की तुलना में दो से लेकर तीन गुना अधिक हो गए है। खासकर छात्र व कम उम्र के बच्चे ही स्कूटर व ई स्कूटी लेकर निकलते रहते हैं। ऐसे में शहर के पोहरी रोड स्थित दुर्गादास राठौड़ चौराहा, झांसी तिराहा, माधव चौक, ग्वालियर व गुना बाईपास सहित 8 से 10 ऐसे चौराहे व मार्ग हैं, जहां पर ट्रैफिक सिग्नल की सख्त जरूरत है, लेकिन इसके लिए न तो नगर पालिका ने कोई प्रयास किए हैं और न ही यातायात विभाग ध्यान दे रहा है।

इनका कहना हैं
यह बात सही है कि शहर में तीनों स्थानों पर लगे सिग्नल काफी समय से बंद हैं। हमने नगर पालिका के अधिकारियों को कई बार बोला है, लेकिन वे ध्यान नहीं दे रहे। वहीं शहर के अन्य बड़े चौराहे व मार्ग हैं, वहां पर सिग्नल के लिए वरिष्ठ कार्यालय को पत्राचार कर चुके है। वह भोपाल स्तर से ही लगते है। वन वे का निर्णय भी हम जल्द कर लेगें।
रणवीर यादव, यातायात प्रभारी