शिवपुरी। पोहरी चौराहे पर रविवार को सूबेदार नीतू नीतू अवस्थी अपनी टीम के साथ चालानी कार्रवाई कर रही थी, तभी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दो कार्यकर्ताओं को उन्होंने हेलमेट न होने पर रोक लिया और चालानी कार्रवाई के लिए कहा। कार्यकर्ताओं का कहना था कि हेलमेट के 300 रुपए की जगह 800 रुपए मांगे जा रहे थे। इसी बात पर हंगामा करते हुए 30 से अधिक कार्यकर्ता यातायात थाने पहुंचे और वहां नारेबाजी करने लगे। सूचना के बाद कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ पहुंचे और छात्रों को समझाया, समझाया, लेकिन वह वरिष्ठ अधिकारी को मौके पर बुलाने के लिए अड़ गए। बाद में एसडीओपी अवनीश शर्मा पहुंचे तो मामला शांत हो गया।
जानकारी के मुताबिक पुलिस का चैकिंग अभियान 8 सितंबर से 22 सितंबर तक जारी है। इसी अभियान के तहत गुरुवार को चालानी कार्रवाई से नाराज होकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने यातायात थाने पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का कहना कि पुलिस द्वारा कुछ दिन से छात्रों पर लगातार चालानी की जा रही है जिससे छात्रों को एक हजार रुपए तक के चालान भुगतने पड़ रहे है। कार्यकर्ताओं का कहना था कि अगर मामले में कार्रवाई करने वाली महिला सूबेदार को निलंबित नहीं किया तो वह धरना खत्म नहीं करेंगे। हालांकि बाद में अजाक एसडीओपी अवनीत शर्मा आए और उन्होंने छात्रों समझाया और मामले में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया तो छात्र शांत हो गए।
जब एबीवीपी के छात्र थाने पर प्रदर्शन कर रहे थे, उसी समय पर एक छात्र मोहित रजक की गर्मी कारण तबीयत बिगड़ गई और वह चक्कर खाकर गिर गया। कोतवाली प्रभारी राठौड़ उसे तुरंत अपने वाहन में बिठाकर अस्पताल ले जाने लगे तो प्रदर्शन कर रहे दो-तीन छात्रों ने कहा कि कोई इस छात्र को अस्पताल नहीं ले जाएगा। इसका जो होगा, वह हम बाद में देख लेगें। इस टीआई ने जब कड़क लहजे में बोला कि छात्र की हालत खराब है, उसे अस्पताल जाने दो, तुमको जो करना है करते रहो। छात्र को तुरंत पुलिस वाहन से जिला अस्पताल भेजा गया
इनका कहना हैं
चालान काटने को लेकर कुछ विवाद की स्थिति बन गई थी। हम मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया है। एक छात्र की तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया है।
कृपाल सिंह राठौड़
थाना प्रभारी, कोतवाली
जानकारी के मुताबिक पुलिस का चैकिंग अभियान 8 सितंबर से 22 सितंबर तक जारी है। इसी अभियान के तहत गुरुवार को चालानी कार्रवाई से नाराज होकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने यातायात थाने पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का कहना कि पुलिस द्वारा कुछ दिन से छात्रों पर लगातार चालानी की जा रही है जिससे छात्रों को एक हजार रुपए तक के चालान भुगतने पड़ रहे है। कार्यकर्ताओं का कहना था कि अगर मामले में कार्रवाई करने वाली महिला सूबेदार को निलंबित नहीं किया तो वह धरना खत्म नहीं करेंगे। हालांकि बाद में अजाक एसडीओपी अवनीत शर्मा आए और उन्होंने छात्रों समझाया और मामले में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया तो छात्र शांत हो गए।
जब एबीवीपी के छात्र थाने पर प्रदर्शन कर रहे थे, उसी समय पर एक छात्र मोहित रजक की गर्मी कारण तबीयत बिगड़ गई और वह चक्कर खाकर गिर गया। कोतवाली प्रभारी राठौड़ उसे तुरंत अपने वाहन में बिठाकर अस्पताल ले जाने लगे तो प्रदर्शन कर रहे दो-तीन छात्रों ने कहा कि कोई इस छात्र को अस्पताल नहीं ले जाएगा। इसका जो होगा, वह हम बाद में देख लेगें। इस टीआई ने जब कड़क लहजे में बोला कि छात्र की हालत खराब है, उसे अस्पताल जाने दो, तुमको जो करना है करते रहो। छात्र को तुरंत पुलिस वाहन से जिला अस्पताल भेजा गया
इनका कहना हैं
चालान काटने को लेकर कुछ विवाद की स्थिति बन गई थी। हम मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया है। एक छात्र की तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया है।
कृपाल सिंह राठौड़
थाना प्रभारी, कोतवाली