SHIVPURI NEWS - सूरी नदी में जल सैलाब, चरवाहे को बहाकर ले गई, तलाश जारी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण जिले की सभी नदी नाले उफन रहे है,और लगातार घटनाओं की खबर आ रही है। इसी क्रम मे बैराड़ थाना सीमा से निकलने वाली सूरी नदी में बहाव तेज है और इसी तेज बहाव में एक चरवाहा फस गया और नदी उसे अपने साथ बहा कर ले गए। परिजनों ने अपने स्तर पर उसे तलाशने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सके।

बैराड थाना सीमा में आने वाले बेहरगवां गांव में निवास करने वाले पप्पू वाल्मीकि उम्र 60 साल पुत्र वाल्मीकि शुक्रवार की दोपहर नदी में गिस्कर बह गए। भतीजे अशोक वाल्मीकि ने बताया कि चाचा पप्पू वाल्मीकि गांव वालों की भैंस मजदूरी से चराते थे। करतारपुरा में ही रहते थे।

शुक्रवार की दोपहर 2 बजे मंगल बेडिया ने फोन पर बताया कि तुम्हारे चाचा फ्यू सूरी की नदी में रपट कर गिर गए हैं और नहीं मिल रहे हैं। चचेरे भाई संजय वाल्मीकि, सोनू वाल्मीकि, विशाल, दीपू, मनोन व गांव के अन्य लोगों के साथ चाचा फ्यू वाल्मीकि को देखने के लिए सूरी नदी पर पहुंचा। चाची को  तलाशा, लेकिन नहीं मिले।