नरवर। शिवपुरी जिले की नरवर तहसील अन्तर्गत आने वाले ग्राम महोबा के ग्रामीणों ने आज नरवर तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने ग्राम महोवा की पटवारी पर फर्जी तरीके से साइन करवाने का आरोप लगाया है बताया जा रहा है कि पटवारी मेडम का कहना था कि तुम लोगों के आवास के लिए हस्ताक्षर की जरूरत हैं, जिसे सुन ग्रामीणों ने तत्काल कोरे कागज पर हस्ताक्षर कर दिये।
जानकारी के अनुसार ग्राम महोवा तहसील नरवर के समस्त ग्रामीणों ने बताया कि महोवा पटवारी सुजाता जैन ने ग्राम महोवा में उपस्थित होकर ग्राम में निवासरत व्यक्तियों एवं हम ज्ञापनदाताओं से कहा है कि में तुम्हारा नाम आवास योजना में जोड़ने व समग्र आई डी की केवाईसी कराने आई हूं कुछ पेपरों पर साइन कर दो।
हम ग्रामवासियों के इतना सुनते ही खाली पेपर पर हस्ताक्षर कर दिये किंतु जब हम हस्ताक्षरकर्ताओं को जानकारी मिली कि ग्राम पटवारी द्वारा धोखे से हस्ताक्षर किसी अन्य प्रकरण में गवाह बनाने कराये हैं जिस कारण हम ग्रामवासी पटवारी के खिलाफ कार्यवाही कराने उपस्थित हुए हैं एंव ग्राम पटवारी श्रीमती सुजाता जैन को सस्पेंड किये जाने हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किया है और दोषी पटवारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के अनुसार ग्राम महोवा तहसील नरवर के समस्त ग्रामीणों ने बताया कि महोवा पटवारी सुजाता जैन ने ग्राम महोवा में उपस्थित होकर ग्राम में निवासरत व्यक्तियों एवं हम ज्ञापनदाताओं से कहा है कि में तुम्हारा नाम आवास योजना में जोड़ने व समग्र आई डी की केवाईसी कराने आई हूं कुछ पेपरों पर साइन कर दो।
हम ग्रामवासियों के इतना सुनते ही खाली पेपर पर हस्ताक्षर कर दिये किंतु जब हम हस्ताक्षरकर्ताओं को जानकारी मिली कि ग्राम पटवारी द्वारा धोखे से हस्ताक्षर किसी अन्य प्रकरण में गवाह बनाने कराये हैं जिस कारण हम ग्रामवासी पटवारी के खिलाफ कार्यवाही कराने उपस्थित हुए हैं एंव ग्राम पटवारी श्रीमती सुजाता जैन को सस्पेंड किये जाने हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किया है और दोषी पटवारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।