पिछोर BJP मंडल अध्यक्ष ने की पत्रकार को बंधक बनाकर मारपीट, बोला मेरे सिर पर सिंधिया का हाथ है

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में लगातार पत्रकारों के साथ मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं, वहीं आज और एक नया मामला सामने आया हैं जिसमें पिछोर भाजपा मंडल अध्यक्ष ने पुरानी रंजिश के चलते एक पत्रकार के साथ बड़ी ही बेरहमी के साथ बंधक बनाकर मारपीट कर दी। वहीं बता दें कि पत्रकार ने बताया कि मेरे साथ मारपीट और बंधक बनाने के अलावा मुझे जबरन शराब पिलाई गई और मेरे साथ लूट भी की गई,इस संबंध में थाने पिछोर शिकायत करने पहुंचा तो पुलिस ने मेरी शिकायत नहीं ली और मंडल अध्यक्ष का कहना हैं कि मेरे सिर पर सिंधिया जी का हाथ हैं मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

जानकारी के अनुसार दानिश कुरैशी निवासी तकिया मोहल्ला पिछोर ने बताया कि में पत्रकार हूं और पिछोर से स्वदेशी अखबार देख रहा हैं वहीं मेरे साथ 18 सितंबर 2025 की रात्रि 9 बजे की बात है मैं बाचरौन चौराहे पिछोर से अपनी दुकान बंद करके गल्ला मंडी में काम होने से वही से होते हुए नरिया मोहल्ला अपने घर आ रहा था जैसे ही नरिया मोहल्ला राय कॉलोनी के पास पहुंचा।

सूनसान इलाके में ले गया मुझे राहुल

तो पिछोर भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल अरोरा ने मुझे पुरानी रंजिश के कारण रोका और मुझे बात करने के बहाने राय कालोनी में ले गया, जो कि एक सुन सान जगह है,वहां पर पहले से ही राहुल के साथी बलवंत चौहान, गोलू कुशवाहा, जीतू कुशवाहा, नीरज कुशवाहा, गोल अरोरा व तीन चार अन्य लोग जिन्हे मैं नही जानता मौजूद थे सभी ने मुझे पकड़ लिया और जान से मारने की नियत से जमकर मारपीट की, सभी लोग लाठी डण्डे लिये हुये थे।

बंधकर बनाकर पीटते रहें-शराब भी पिला दी
मैने लोगों को मदद के लिये बुलाया लेकिन सुन सान जगह होने के कारण मदद के लिये कोई नहीं आ सका। रात 9 बजे से 12 बजे तक मेरे हांथ पैर बांधकर मेरी सभी लोगो ने एक राय होकर मारपीट की व मेरी नाक बंद कर जबरजस्ती मेरे मुहं मे शराब डालकर पिलाई गयी फिर यह लोग मुझे रात्रि 12 बजे लगभग मोटरसायकल पर रखकर भदौरिया पैदौल पम्प ले गये वहां पर लाईटे एवं कैमरे में बंद कर बसों के पीछे मेरी लाठी डण्डो से मारपीट की गयी मैं अकेला होने व मेरी ज्यादा मारपीट होने के कारण मै उनका विरोध नही कर सका व अपना बचाव नही कर पाया।

दुकान के पैसे निकालकर,मुझे मरा हुआ समझकर भागे
दानिश कुरैशी ने बताया कि वहीं रात्रि में लगभग पौने दो बजे इन लोगों ने मेरी जेब में रखी दुकानदारी की राशि 31 हजार रूपये बलपूर्वक छीन ली और मेरी मारपीट करके मुझे मरा हुआ जानकर वहां से भाग गये,मुझे होश आने पर में अपने घर पहुंचा और वहां से अपने घरवालों के साथ थाने गया तथा मेरा मेडीकल कराया गया में बोल पाले में असमर्थ व बोडे आने के कारण पुलिस के कहने पर मेरे घर वाले मुझे उपचार के लिए ग्वालियर ले गये।

पहले घर में घुसकर की थी मेरे साथ मारपीट
पिछोर भाजपा मण्डल अध्यक्ष होने से प्रभावशाली व्यक्ति है पर्व में भी यह कि राहुल अरोरा आपराधिक प्रवृति के व्यक्ति है व वर्तमान मे इनके द्वारा मेरे साथ घर में घुसकर मारपीट की गई थी। जिसमें मैंने राजनैतिक दबाव के कारण मजबूर होकर राजीनामा करता पड़ा था। 20 सितंबर 2025 को उपचार कराकर रात्रि में अपने घर लौटा है व आज दिनांक 21 सितंबर 2025 को अपने साथ घटित हुई मारपीट व लूट कर शिकायत करने पुलिस अधीक्षक महोदय के पास आया हूं। पिछोर पुलिस द्वारा आज दिनांक तक आरोपियों पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई,21 सितंबर 2025 को मैंने पिछोर थाना प्रभारी को लिखित में आवेदन पत्र दिया था। लेकिन राजनैतिक दबाव के कारण पुलिस पिछोर द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है।