शिवपुरी। कोलारस थाना प्रभारी रवि चौहान की टीम ने मुखबिर की सूचना पर पूरण खेड़ी टोल प्लाजा के पास छापेमारी कर चोरी की चांदी से ईंटें बनाकर बेचने वाले सोनू, पुत्र कमल सिंह कुशवाह उम्र 30 साल जिला अशोकनगर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 7 किलो चांदी की 4 ईंटें और धातु गलाने की मशीन जब्त की।