SHIVPURI NEWS - पोहरी में मडखेडा सरपंच का अविश्वास प्रस्ताव का फ्लोर टेस्ट, औंधे मुंह गिरा

Bhopal Samachar

पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मड़खेड़ा में आज सरपंच के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान संपन्न हुआ। इस दौरान कुल 11 मत डाले गए, जिनमें से 4 मत रिजेक्ट कर दिए गए। शेष 7 मान्य मतों में से 3 मत सरपंच के पक्ष में और 4 मत सरपंच के विरोध में पड़े।

चूँकि विरोध में पड़े मत प्रस्ताव को पास कराने के लिए आवश्यक बहुमत तक नहीं पहुंच सके, इसलिए अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया गया। इसके साथ ही सरपंच यथावत अपने पद पर बने रहेंगे। ग्राम पंचायत मड़खेड़ा में मतदान की पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई और किसी प्रकार का विवाद सामने नहीं आया। यह फैसला पंचायत राजनीति में सरपंच के लिए राहत भरी खबर माना जा रहा है।