SHIVPURI NEWS - जनपद पंचायत की कामचोर कर्मचारी का सीईओ ने कट किया वेतन

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर जनपद पंचायत पिछोर में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवपुरी तथा जनपद पंचायत पिछोर मुख्य कार्यपालिका एनएस नरवरिया ने बुधवार जनपद पंचायत का निरीक्षण किया जिसमें दो कर्मचारियों को अनुपस्थित पाया है।

इस दौरान जनपद पंचायत पिछोर में पदस्थ स्नेहा गुप्ता एपीओ मनरेगा तथा वीणा मजेजी एपीओ मनरेगा बिना किसी सूचना के कार्यालय से अनुपस्थित पाई गई।  बताया जा रहा है कि पूर्व में भी इन कर्मचारियों को कार्यालय से उपस्थित रहने पर तथा मुख्यालय पर निवास करने हेतु निर्देशित किया गया था बावजूद इसके आज अनुपस्थित पाई गई उनके कार्य प्रणाली में कोई सुधार नहीं पाया गया।

जिस पर सीईओ 1 दिन का वेतन राजसात किए जाने की कार्यवाही की गई है सीईओ नरवरिया ने कहा कि कर्मचारियों द्वारा कार्य में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए कर्मचारियों में इसको लेकर सुधार नहीं आया तो भविष्य में कठोर कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा जितने दिन उपस्थित और काम उतने दिन वेतन उपलब्ध होगा।