SHIVPURI NEWS - चोरी के मामले में थाने से भगा रहे है पुलिसकर्मी, दर्ज नहीं कर रहे FIR

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर में 6-7 सितम्बर की दरम्यानी रात घटित हुई चोरी की तीन वारदातों के मामले में शुक्रवार को शहर के लोगों ने पुलिस पर निष्क्रियता के आरोप लगाते हुए एडीशनल एसपी को ज्ञापन सौंपा है कि पुलिस न तो चोरियों के बारे में कुछ पता कर रही है और न ही एफआईआर कर रही है। हम अगर थाने कुछ पूछने जाते हैं तो पुलिस दुत्कार कर भगा देती है।

उल्लेखनीय है कि 6-7 सितम्बर की दरम्यानी रात जब पुलिस गणेश सांस्कृतिक समारोह के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में व्यस्त रही। उसी दौरान शहर के कोतवाली व फिजिकल थाना क्षेत्र में तीन अलग अलग घरों में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर वहां से करीब 37 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर व नगदी ले गए। पहली चोरी की वारदात अभिषेक उर्फ नीरू तोमर के घर में घटित हुई यहां से चोर कुल छह तोला सोना व कुछ चांदी के जेवर सहित 20 हजार रुपये नगदी चुराकर ले गए। दूसरी चोरी की वारदात मोबाइल स्टोर संचालक विपिन राठौर के घर से चोरों ने 25 तोले सोने के जेवर, डेढ़ किलो चांदी, लगभग 90 हजार रुपये नगद चोरी की कर लिए। तीसरी वारदात को चोरों ने कोतवाली थाना अंतर्गत अंजाम दिया।

यहां पर चोर गांधी कालोनी में निवासरत दिव्यांश सिंह भदौरिया के घर से सोने के जेवर सहित डेढ़ लाख रुपये नगद चुरा कर ले गए। तीनों ही वारदातों में पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है। विपिन राठौर का आरोप है कि पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है। उन्होंने न सिर्फ नरेंद्र नगर बल्कि शहरभर के न जाने कितने कैमरों से वीडियो पुलिस को लाकर दिए हैं, लेकिन पुलिस कुछ करने को तैयार नहीं है। जब भी थाने जाते हैं उन्हें दुत्कार कर भगा दिया जाता है। इसी क्रम में अभिषेक तोमर के घर पर हुई चोरी की वारदात के मामले में तो पुलिस ने अब तक एफआईआर भी दर्ज नहीं की है। अभिषेक के अनुसार पुलिस का कहना है कि दो एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं, बहुत हैं।

वहीं दिव्यांश भदौरिया की मां का कहना है कि जब भी थाने जाते हैं पुलिस यह कह देती है कि गुना के पारदी चोरी करके भाग गए हैं। पुलिस के व्यवहार से त्रस्त होकर आज लोगों ने पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है। हम इस मामले में सायबर की टीम गठित करने के साथ-साथ स्पेशल टीम भी गठित कर रहे हैं, ताकि चोरी की वारदातों को जल्द से राजफाश हो सके।
संजीव मुले, एएसपी शिवपुरी।